मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग देखने के लिए दर्शकों के दिलों में उत्साह हमेशा से देखा जाता है। फिल्मों के शूट होते सीक्वेंस और सेट पर अपने पसंदीदा सितारों से मिल पाने की खुशी हर किसी के चेहरे पर दिखती है। पर्दे पर फिल्मों में दिखाए जाने वाले भव्य दर्शयों को देश की अलग-अलग जगहों पर बनाया जाता है। जहां कुछ फिल्मों की लाइव लोकेशन्स पर शूटिंग की जाती है, वहीं कुछ की थिएटर्स में होती है। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड निर्देशकों को शूटिंग करने के लिए एक जगह बहुत पसंद है, जहां शूट करने के लिए यह लोग अपना ताम-तमीरा लेकर अक्सर पहुंच जाया करते हैं। यह जगह राजस्थान में है और यहां बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों की शूटिंग की गई है। आज हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको निर्देशकों की पहली पसंद बन चुके राजस्थान के झुंझुनू जिले स्थित मंडावा कस्बे के बारे में बताने जा रहे हैं।
मंडावा दुनियाभर में है मशहूर
राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंडावा नामक एक छोटा सा कस्बा है। यह जगह अपनी बहुत सी चीजों के बारे में जानी जाती है, मंडावा को दुनिया की सबसे बड़ी ‘ओपन आर्ट गैलरी’भी कहा जाता है। इस कस्बे में स्थित हवेलियों से लेकर छतरियां और दीवारों पर बनी पेंटिंग तक पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं। इतना तक कहा जाता है कि ‘मंडावा’ जैसी पेंटिंग दुनिया के किसी भी कोने में देखने को नहीं मिलेंगी। राजस्थान के इस छोटे से कस्बे की इसी खासियत को ध्यान में रखते हुए हमारी सिनेमा इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशक बीते काफी समय से इसकी तरह आकर्षित होते आ रहे हैं। सुंदरता के साथ-साथ निर्माता-निर्देशकों को यहां शूटिंग करना सस्ता भी पड़ता है। इसलिए यह कई निर्माताओं की पहली पसंद बनकर उभरा है।
मंडावा का हर निवासी है एक्टर
जहां पहले मंडावा में रहने वाले लोगों के लिए खेती-बाड़ी ही अपनी जीवन को चलाने का एक जरिए था, वहीं अब उनको एक्टिंग के रूप में अपना व्यापार मिल गया है। बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंगों से कमाए पैसों से ही यहां के लोगों का घर चलता है। इस गांव में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिसके कारण यहां के लोगों के लिए बहुत सी चीजें प्रचलित हैं। दरअसल, अनगिनत फिल्मों की शूटिंग होने के कारण कहा जाता है कि मंडावा का हर शख्स बड़े पर्दे में नजर आ चुका है। बड़ी भूमिकाओं में न सही लेकिन छोटे-मोटे रोल्स में या फिर फिल्मी भीड़ का हिस्सा होने में सभी ने कैमरे के सामने काम किया है। इस तरह से मंडावा में रहने वाला हर व्यक्ति एक ‘एक्टर’ है।
मंडावा में क्या-क्या खासियत है
मंडावा केवल बॉलीवुड की ही नहीं, बल्कि देश विदेश से हजारों पर्यटक की भी पहली पसंद है। यहां हर साल हजारों लोग घूमने-फिरने आते हैं। लोग मंडावा के साथ-साथ इसके आसपास स्थित इलाके चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़ व गंगानगर सहित अनेक जगह घूमते हैं। लेकिन लोगों को अक्सर ठहरना मंडावा में ही पसंद होता है। इस कस्बे की खासियत इसके ‘हेरिटेज होटल’हैं, जो सदियों पुरानी हवेलियों में बने हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, आस्ट्रेलिया, कनाडा, स्वीडन, रूस, जर्मनी, जापान, इटली, स्पेन, डेनमार्क और इजराइल समेत कई अन्य देशों के लोगों को मंडावा में ठहरना बेहद पसंद है। बॉलीवुड के अलावा पर्यटन ही मंडावा के निवासियों का प्रमुख कारोबार है।
इन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग मंडावा में हुई
मंडावा में शूट की जाने वाली अनगिनत बॉलीवुड फिल्मों में बहुत सी काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। इनमें साल 1999 में रिलीज हुई ‘कच्चे धागे’, शाहरुख खान की फिल्म ‘पहेली’, करीना-शाहिद की पॉपुलर फिल्म ‘जब वी मेट’, सैफ-दीपिका की ‘लव आज कल’, ‘मिर्जिया’, सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, आमिर की ‘पीके’, ‘ए दिल है मुश्किल’, कृति सेनन की ‘मिमी’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘बोले चूड़ियां’ शामिल हैं। इनके अलावा भी कई फिल्में यहां शूट की गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved