उज्जैन। कोरोना महामारी से बाहर निकलने के बाद अब लोग फिर सामान्य जीवन में लौटने लगे हैं, बल्कि कोरोनाकाल के दौरान जो लोग बाहर घूमने नहीं जा पाए वे भी अब घूमने की तैयारी कर रहे हैं। भारत में पर्यटन के लिए सबसे बड़ा सीजन गर्मी की छुटिटयों को माना जाता है और इसके शुरू होने से पहले ही टूरिज्म सेक्टर में उछाल नजर आने लगा है। लोग घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय टूर्स तक बुक कर रहे हैं, जिससे उड़ानों की टिकटें भी महंगी होने लगी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस समर सीजन में अंतरराष्ट्रीय टूर्स में लॉक डाउन के पहले से भी 20 प्रतिशत तक ज्यादा पर्यटन देखने को मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से ट्रेवल एजेंटों के यहां पर्यटकों की भीड़ लगी हुई है। ये सभी परीक्षाएं खत्म होने के बाद पर्यटन के लिए भारत के प्रमुख स्थानों से लेकर दुनिया घूमने की तैयारी में हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की परीक्षाएं मार्च मध्य तक खत्म हो जाएंगी। इसे लेकर करीब एक माह से पर्यटक टूर पैकेजेस बुक कर रहे हैं और इनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इनमें भारत के प्रमुख क्षेत्रों से लेकर अंतरराष्ट्रीय टूर्स करने वाले भी शामिल हैं।
बर्फीली पहाडिय़ों की ओर खिंच रहे पर्यटक
देश में भी पर्यटन में काफी उछाल नजर आ रहा है। गर्मी की छुटिटयों को मनाने के लिए पर्यटक उत्तर भारत में बर्फीली पहाडिय़ों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके चलते लेह-लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के साथ ही अन्य स्थानों में साऊथ और गोवा जैसे क्षेत्रों में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का किराया अपेक्षाकृत ज्यादा बना हुआ है, लेकिन अभी होटल्स के रेट्स बेहतर मिल रहे हैं। यह सीजन मार्च से शुरू होकर मई तक बना रहेगा। जून से बारिश शुरू होने पर इसमें कमी आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved