img-fluid

इस बार ऑस्कर में नहीं होगा कोई थप्पड़ कांड, पिछले साल हुई घटना के बाद की ये खास तैयारी

February 25, 2023


नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स कहे जाने वाले ऑस्कर अवार्ड्स (oscar awards) की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन लॉक (nomination lock) हो चुके हैं और पूरी दुनिया के सिनेमा फैन्स बेसब्री से अवार्ड सेरेमनी (award ceremony) का इंतजार कर रहे हैं. ऑस्कर सेरेमनी दुनिया भर में सिनेमा के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होती है और दुनिया भर का बेहतरीन सिनेमा, कलाकार और टेक्नीशियन इसमें मौजूद रहते हैं. लेकिन पिछले साल ऑस्कर जीतने वाले एक्टर्स और फिल्मों से ज्यादा जो चीज चर्चा में रही वो थी विल स्मिथ का थप्पड़!

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ (Hollywood star Will Smith) ने ऑस्कर 2022 सेरेमनी में स्टेज पर मौजूद कॉमेडियन क्रिस रॉक को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. इस घटना ने इवेंट में मौजूद स्टार्स और दुनिया भर में इसे देख रही जनता को हक्काबक्का कर दिया था. ऑस्कर 2023 में ऐसा कुछ न हो इसके लिए एकेडमी ने एक खास कदम उठाया है और एक क्राइसिस कमिटी बना दी है. इस बार ऑस्कर सेरेमनी 12 मार्च को होने वाली है और इसे कॉमेडियन जिमी किमेल होस्ट करने वाले हैं.


ऑस्कर 2023 में खास क्राइसिस कमिटी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर एकेडमी के चीफ एग्जीक्यूटिव बिल क्रेमर ने कहा है कि पिछले साल हुई घटना के बाद ‘उन सभी चीजों पर विचार किया गया जो ऑस्कर्स में हो सकती हैं.’ क्रेमर ने बताया कि इस नई क्राइसिस टीम ने इस उम्मीद में कई पॉसिबल सिनेरियो सोच कर देखे हैं और ‘किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहेगी.’

विल स्मिथ ने क्यों मारा था थप्पड़?
क्रिस रॉक स्टेज से ‘बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर’ कैटेगरी के नॉमिनेशन अनाउंस कर रहे थे और उन्होंने साथ में एक कॉमिक मोनोलॉग भी परफॉर्म किया. अपने मोनोलॉग में क्रिस ने, विल स्मिथ की पत्नी और एक्ट्रेस जेडा पिंकेट स्मिथ के शेव किए हुए सिर को लेकर एक जोक किया. जेडा Alopecia नाम की एक कंडीशन से जूझ रही हैं जिसके कारण 2021 से ही वो अपना सिर शेव करवाती हैं. क्रिस के जोक पर जेडा का रिएक्शन इरिटेशन भरा था. उनके पति विल को शायद शायद क्रिस का जोक पसंद नहीं आया. वो चलकर स्टेज पर गए और क्रिस को एक जोरदार तमाचा जड़ दिया.

थप्पड़ के लिए मिली क्या सजा?
विल स्मिथ थप्पड़ मारने के बाद भी सेरेमनी में मौजूद रहे और ‘किंग रिचर्ड’ फिल्म के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का ऑस्कर लेकर गए. हालांकि, बाद में उन्होंने एकेडमी से रिजाइन कर दिया. उनकी मेंबरशिप पर फैसला लेने में एकेडमी को कुछ दिन लगे. आखिरकार उन्हें 10 साल के लिए एकेडमी के सभी इवेंट्स से बैन कर दिया गया.

Share:

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने लगाया चीन पर रूस का साथ देने का आरोप, दी चेतावनी 

Sat Feb 25 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine-Russia War) को शुरू हुए एक साल से ज्‍यादा हो चुका है इसके बाद भी दोनों देशों के बीच संघर्ष खत्म होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे पर हमला कर रहीं हैं। इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved