img-fluid

इस बार Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में नहीं होगा ईद का सेलिब्रेशन, बदल गया मेजबान और जश्न का स्थान

May 03, 2022


मुंबई। सलमान खान की ईद वाली पार्टी साल की खास पार्टियों में से एक होती है। इस दौरान वह सभी सितारों को अपने घर पर बुलाते हैं और एन्जॉय होता है। इस पार्टी के लिए फिल्मी सितारे बेहतरीन आउटफिट में नजर आते हैं। लेकिन शायद बार फेमस ईद की पार्टी का मेजबान और स्थान दोनों बदलने वाला है। खबरों के मुताबिक सलमान खान ने इस बार अपने घर पर ईद पार्टी न रखकर इसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपनी बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा को सौंप दी है।

सलमान खान के लिए इस बार की ईद काफी अलग होने वाली है। हर साल ईद पर अपनी फिल्में रिलीज करने वाले सलमान खान की इस बार कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। इस बार वह ईद के मौके पर अपने घर पर भी नहीं होंगे। वह ईद का जश्न मनाने बहन अर्पिता और जीजा आयुष के घर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक खान परिवार ने फैसला लिया है कि इस बार वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में ये त्योहार नहीं मनाएंगे, बल्कि वह अर्पिता और आयुष के घर जाएंगे।


खबर है कि इस पार्टी के लिए अर्पिता और आयुष ने मेहमानों को न्योता देना चालू कर दिया है। इसके जश्न की तैयारी भी बड़े स्तर पर चल रही है। बता दें कि जब से अर्पिता और आयुष की शादी की हुई है तब से खान परिवार त्योहार एकसाथ मनाता है। कुछ समय पहले ही अर्पिता और आयुष पैरेन्ट्स बने हैं तब से ये लोग लगभर हर त्योहार परिवार और बच्चों के साथ मनाते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है। सलमान खान साजिद नाडियावाला की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा और शहनाज गिल भी होंगी।

Share:

गर्मियों में पसीने की बदबू की समस्‍या से हैं परेशान, इन टिप्‍स की मदद से दूर हो जाएगी दुर्गंध

Tue May 3 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत (India) में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी (scorching heat) ने हर किसी का बुरा हाल कर रखा है. इस मौसम में वो लोग काफी परेशान रहते हैं जिसको जरूरत से ज्यादा पसीना आता है, क्योंकि इसकी वजह से अंडरआर्म्स गीला हो जाता है और इस हिस्से से तेज बदबू (strong smell) आने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved