img-fluid

इस बार करवा चौथ पर बाजारों में जमकर हुई खरीदारी, करोड़ों के बिके आभूषण

October 14, 2022

नई दिल्‍ली। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते करवा चौथ का त्‍योहार (karva chauth festival) ठीक तरह से नहीं मनपा था लेकिन इस बार करवा चौथ (karva chauth) को लेकर महिलाओं में खरीदारी के क्रेज (shopping craze) के चलते बाजारों में रौनक (market swells) देखने को मिली।

आपको बता दें कि गुरूवार को शहर के बाजारों में करवा चौथ व्रत की खरीदारी को लेकर भीड़ रही। बजार गुलजार नजर आया। महिलाएं व युवतियां ब्यूटी पार्लरों से लेकर आभूषणों की दुकानों पर करवा चौथ की रौनक छाई रही। देश के कई बाजारों में करवा चौथ पर जमकर खरीदारी हुई। इस मौके पर सोने के बाजार (Gold Market) में जबरदस्त रौनक देखने को मिली।



बाजार की रौनक को लेकर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं ऑल इंडिया ज्वैलर्स एवं गोल्डस्मिथ फेडरेशन (AIJGF) ने एक संयुक्त बयान में करवा चौथ से पहले हुई सोने की बिक्री को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्वैलरी व्यापारियों को भी करवा चौथ के मौके पर शानदार व्यापार देखने को मिला। साथ ही उन्होंने बताया कि अगले महीने से शादियों का सीजन शुरू होने वाला है लोगों ने अभी से ही शादियों के लिए गहने की बुकिंग शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं AIJGF के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि करवाचौथ के दिन देश भर में लगभग 3 हजार करोड़ रुपये के सोने और सोने की ज्वैलरी की बिक्री हुई। पिछले वर्ष ये आंकड़ा करीब 2,200 करोड़ रुपये का रहा था. अगर पिछले साल के मुकाबले इस साल के रेट की बात करें, तो सोना महंगा हुआ है। पिछले करवा चौथ के मुकाबले इस बार सोने की कीमतें 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम अधिक हैं, हालांकि, चांदी की रेट में गिरावट है और ये 11 हजार रुपये किलो सस्ती है।

महिलाओं की अधिकतर भीड़ ज्वेलरी, साड़ियों, चूड़ी व सौंदर्य प्रसाधन वालों की दुकान पर लगी रही। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें सजाई हुई हैं। महिलाएं करवा चौथ व्रत को लेकर काफी उत्साहित दिखीं।

बाजार में पीले रंग के सजे हुए मिट्टी के करवें अपनी ओर लुभा नजर आए। इसके अलावा चांदी के करवे भी लोग पसंद किए गए। त्योहार से एक दिन पहले बुधवार को महिलाओं ने करवा और उनमें लगने वाली सीकों की खरीदारी की। कोरोना के कारण पिछले सालों में संक्रमण का भय होने से महिलाओं में डर था, लेकिन इस बार बड़े उत्साह त्योहार मनाया गया।

आपको बता दें कि इस बार बाजारों में करवे भी कई प्रकार के रंग बिरंगे आये थे रंगे हुए मिट्टी के बड़े करवे 60 रुपये, छोटे करवे 40 रुपये के मिल रहे हैं। गोटे और सितारों से सजे करवे 160 रुपये का मिल रहा था। इसके अलावा बाजार में सुनहरे गोटे से सजी आरती की थाली व चलनी भी मिल रही है।

उधर चांदी के करवे भी महिलाएं पसंद कर रही हैं। किन्हीं परिवारों में चांदी के करवे पूजने की प्रथा है। चौक की सर्राफा बाजार के ज्वैलर्स विनोद माहेश्वरी ने बताया कि चांदी के करवे पांच-छह हजार रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक में है।

 

बाजारों में आए डिजाइनदार लहंगे:
कोरोना संक्रमण के दो वर्ष बाद इस बार का करवाचौथ विशेष ढंग से मनाया गया। करवा चौथ को लेकर महिलाओं में भी अच्छा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं के लिए बाजार में डिजाइनदार लहंगे, सलवार कुर्ते, साडिय़ां और कलरफुल कंगन आए हैं, जिन्हें महिलाओं द्वारा खूब खरीदा गया। इसके साथ ही पायल, बिछिया, कांच और मेटल चूडी की बाजारों में अच्छी-खासी बिक्री हुई है।

Share:

निर्मला सीतारमण FMCBG की बैठक में हुईं शामिल, अंतरराष्ट्रीय कर नियम को लेकर कही यह बात

Fri Oct 14 , 2022
वाशिंगटन डीसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में चल रहे जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (FMCBG) की बैठक में दूसरे दिन भाग लिया। यह बैठक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक (WB) की सलाना बैठक से इतर हुई। वित्त मंत्रालय ने बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण ने बैठक में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved