देहरादून । कांग्रेसी नेता यशपाल आर्य़ (Congress Leader Yashpal Arya) ने कहा कि इस बार (This Time) उत्तराखंड सहित (Including Uttarakhand) देश में (In the Country) बदलाव की बयार बह रही है (The Wind of Change is Blowing) ।
स्थानीय स्तर पर बात करें तो भाजपा फिर से पाँचों लोकसभा सीट जीतने की बात कह रही है। जब बात की जाती है यहां की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तो बतौर नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस यशपाल आर्य कहते हैं कि इस बार उत्तराखंड राज्य सहित देश में बदलाव की बयार बह रही है। इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस भाजपा को पाँचों सीटों पर पछाड़ देगी, क्योंकि भाजपा के राज में राज्य के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया गया।
जब मुद्दों की बात आती है तो कांग्रेस के पास मुद्दे ही मुद्दे है जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड, अग्निपथ योजना, महँगाई, बेरोजगारी, पलायन, सांसद निधि खर्च नहीं हो पाया है, सांसदों ने जो गांव को गोद लिया था, उसकी हालत बद से बदतर ही है। इस प्रकार से यहां की जनता अब भाजपा के त्रस्त आ चुकी है और इस बार कांग्रेस सरकार में वापसी करेगी।
उत्तराखंड में प्रथम चरण यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार-प्रसार को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। वहीं सभी दल अपने अपने जीत का भी दम्भ भरते दिख रहे है। भाजपा देश में अबकी बार 400 पार के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved