नई दिल्ली: सोने की तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. ये तरीके इतने सीक्रेट होते हैं कि खुलासा होने पर आम आदमी के साथ-साथ पुलिस और एजेंसी के लोगों के भी कान खड़े हो जाते हैं. गुजरात के सूरत में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गोल्ड स्मगलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खास बात है कि इस मामले में तस्करों ने एक अनोखी तकनीक का इस्तेमाल किया था लेकिन एजेंसियों की सतर्कता के आगे इनके इरादे धरे के धरे रह गए.
इन तस्करों से सूरत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने करीब 61 लाख रुपये की कीमत का सोना बरामद किया. इस मामले में सूरत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक महिला भी शामिल है. ये लोग दुबई से लेकर आए सोने को एयरपोर्ट से निकालकर जहांगीरपुरा ले गए. इसके बाद पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पति-पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
एयरपोर्ट से चकमा देकर ये लोग सोने बाहर लाने में कामयाब हो गए. लेकिन, इस सोने को खपाने के इनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके. पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर पहले इन आरोपियों की पहचान की और फिर इनकी धरपकड़ शुरू कर दी. इन आरोपियों ने सोने के अंदर केमिकल्स मिक्स कर स्प्रे बनाकर बैग के अंदर छिड़काव किया.
एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन सिक्योरिटी चेकिंग से बचने के लिए बैग के पिछली तरफ पेस्ट के तौर पर गोल्ड स्प्रे किया गया था. पुलिस ने बताया कि इस अनोखी तकनीक के चलते मेटल डिटेक्टर में यह धातु डिटेक्ट नहीं हो पाती थी. ऐसे में ये आरोपी एयरपोर्ट से बचकर निकलने में कामयाब हो गए. पुलिस ने इन आरोपियों से 4 ट्रॉली बैग, दुबई से स्मगलिंग किया सोना, 5 मोबाइल और एक फोर व्हीलर मिलाकर 76 लाख रुपये से ज्यादा का सामान जब्त किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved