• img-fluid

    अगस्त 2021 की तुलना में इस बार 26% ज्यादा हुई गाड़ियों की बिक्री

  • September 20, 2022

    नई दिल्ली: अगले महीने दिवाली है. भारत में एक ट्रेंड देखा जाता है कि धनतेरस-दिवाली पर सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री होती रही है. लेकिन, साल 2021 में इस ट्रेंड को धक्का लगा था और ऑटो डीलर बॉडी का दावा था कि साल 2021 की दिवाली दशक की सबसे खराब दिवाली थी. हालांकि, इस साल स्थिति बदली है.

    अगस्त 2021 में जहां 3,28,097 यूनिट कार की बिक्री हुई थी, वहीं अगस्त 2022 में 26.4 फीसदी की वृद्धि के साथ ये 2,59,555 हुई है. हर साल 42 दिन का फेस्टिव सीजन डीलर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि वे अपने साल भर का दो-तिहाई बिजनेस फेस्टिव सीजन में कर लेते हैं.

    बता दें कि ऑटोमोबाइल डीलर्स की एपेक्स लॉबी बॉडी ने पिछले साल दिवाली के बाद दावा किया था कि चिप के शॉर्टेज और पैंडेमिक की वजह से रिटेल ऑटोमेटिव सेक्टर में काफी सुस्ती है. गाड़ियों की बिक्री की रफ्तार पिछले एक दशक में सबसे कम है. पैंडेमिक की वजह से टू-व्हीलर गाड़ियों की डिमांग में भी कमी देखने को मिली थी.


    पिछला साल रहा था निराशाजनक
    ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) ने भी पिछले साल कहा था कि ये दशक का सबसे खराब फेस्टिव सीजन है. ऑटो मोबाइल सेक्टर ने ऐसा पिछले कुछ वर्षों में नहीं देखा था. चिप शॉर्टेज की वजह से पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की सप्लाई भी काफी प्रभावित हुई थी. एसयूवी पर इसका असर पड़ा था.

    FADA के डेटा पर गौर करें तो साल 2021 में नवरात्रि और दशहरा के दौरान ऑल इंडिया व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर में साल 2020 की तुलना में 16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. इसमें पैसेंजर व्हीकल की संख्या में 23 फीसदी की गिरावट और टू-व्हीलर में 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

    इस साल बदल रही है स्थिति
    साल 2021 की तुलना में इस साल जिस तरह से ग्रोथ हो रहा है, उससे डीलर्स उत्साहित हैं. मारुती सुजुकी और ह्यूंडई की बिक्री ने जोर पकड़ा है. मारुति सुजुकी ने जहां पिछले साल अगस्त में 1,34,166 यूनिट सेल किया था, वहीं अगस्त 2022 में 1,03,187 यूनिट सेल किया है. ऐसे में ये 30 फीसदी का ग्रोथ दिख रहा है. ह्यूंडई की बात करें तो पिछले साल 46,866 यूनिट सेल हुआ था, जबकि इस साल अगस्त में 49,510 यूनिट सेल हुआ है. यह 5.6 फीसदी का ग्रोथ है.

    Share:

    केदारनाथ धाम के 'सौंदर्यीकरण' का क्‍यों हो रहा विरोध? जानें खास वजह

    Tue Sep 20 , 2022
    नई दिल्‍ली: केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. मंदिर के गर्भ गृह में चांदी के स्‍थान पर सोने की परत चढ़ाने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ धाम के तीर्थ-पुरोहित इस कदम का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया. अब इस मसले पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved