• img-fluid

    इस बार रविदास जयंती पर सागर तो अम्बेडकर जयंती पर ग्वालियर में होगा महाकुंभ

  • January 14, 2023

    • भोपाल में हुई बैठक में अजा मोर्चा के पदाधिकारियों को तैयारी करने के दिए निर्देश

    इंदौर। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा अनुसूचित जाति वर्ग को प्रभावित करने के लिए दो बड़े आयोजन करने जा रही है। पहला आयोजन रविदास जयंती पर सागर में होने जा रहा है, जिसे महाकुंभ का नाम दिया गया है, वहीं इसी तरह आम्बेडकर जयंती पर एक बड़ा आयोजन करने की तैयारी ग्वालियर में की जा रही है। दोनों ही क्षेत्रों के आसपास बड़ी संख्या में अजा सीटें हैं, जहां के वोटरों को भाजपा लुभाना चाहती है।

    वैसे आम्बेडकर जयंती पर हर साल बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में मेला लगता है, लेकिन इस मेले में महाराष्ट्र की ओर से आने वाले अनुयायियों की संख्या ज्यादा रहती है। सरकार भी इस दौरान उनके लिए पलक-पावड़े बिछाए रहती है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यहां हर साल महाकुंभ आयोजित करने की घोषणा कर रखी है। इस बार भी यहां आयोजन होगा, लेकिन ग्वालियर में बड़ा महाकुंभ रखा जाएगा। इसे अजा सम्मेलन या अन्य कोई नाम दिया जा सकता है।


    कल भोपाल में हुई अजा मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस बैठक में मंडल स्तर तक के अध्यक्ष और महामंत्रियों को बुलाया गया था। बैठक में अजा मोर्चा के पदाधिकारियों से नीचे तक जाकर काम करने के लिए कहा गया है, वहीं रविदास जयंती पर सागर में एक बड़ा आयोजन भी होना है। दोनों ही स्थानों पर किए जाने वाले आयोजनों को लेकर पार्टी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है।

    Share:

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बड़ा दावा, 2024 में भाजपा को नहीं मिलेगा बहुमत

    Sat Jan 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की सुगबुहाट धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। सभी राजनीतिक दलों (Political parties) ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कन्याकुमारी से कश्मीर की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved