• img-fluid

    इस बार रक्षाबंधन है खास, बन रहे 4 शुभ संयोग, जानिए शुभ योग, विधि और मुहूर्त

  • August 02, 2022

    नई दिल्ली: हिंदू धर्म (Hindu Religion) में सावन माह के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपनी भाई (sisters your brothers) की कलाई में राखी बांधती है. साथ ही अपने भाई से लंबी उम्र की कामना करती हैं. इस बार रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर लोगों के बीच क्नफ्यूजन (Confusion) बना हुआ है, कि रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 12 अगस्त को.

    रक्षाबंधन का त्यौहार (festival of rakshabandhan) सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार पुर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुर हो रही है. पुर्णिमा की तिथि अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. इस बीच में रक्षाबंधंन का त्यौहार मनाया जाएगा.

    इस बार रक्षा बंधन के दिन एक साथ चार शुभ योग बन रहे हैं. 10 अगस्त को शाम 07 बजकर 35 मिनट से 11 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 31 आयुष्मान योग रहेगा. 11 अगस्त को सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 06 बजकर 53 मिनट तक रवि योग रहेगा. इसके साथ 11 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 32 मिनट से अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 11 बजकर 33 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा.


    रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इस शुभ मुहूर्त के दौरान बहन कभी भी अपने भाई के कलाई में राखी बांध सकती है. रक्षाबंधन के दिन यानी 11 अगस्त को सुबह 11 बजकर 37 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 29 अभिजित मुहूर्त रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में कभी राखी बांधी जा सकती है. वहीं दूसरा शुभ समय विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से शुरू होगा जो 03 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में कभी भी राखी बांधी जा सकती है.

    रक्षाबंधन के दिन हिंदू धर्म के लड़कियां व महिलाएं अपनी भाई की दीर्घायु के लिए उनके हाथ में राखी बांधती हैं. राखी बांधने से पहले रक्षाबंधन के दिन स्नान करने के पश्चात पूजा की थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, मिष्ठान्न, घी का दीपक सजा लें. साथ ही इसमें रेशमी सूत से बनी राखी भी रख लें. इसके बाद अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा में खड़ा करके इसके बाद उसे चंदन, अक्षत और रोली से तिलक लगाकर दाहिने हाथ की कलाई में रक्षासुत्र बांधे. इसके बाद भाई की आरती उतारें और मिष्ठान्न खिलाकर उनके लंबी उम्र की कामना करें.

    Share:

    Zomato के नाम में हो सकता है बदलाव, जानिए क्या होगा नया नाम

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली। इंडियन स्टार्टअप जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited) में काफी कुछ बदलाव होने जा रहा है। फूड डिलिवरी कंपनी (Food Delivery Company) अब अपना नाम बदलने पर विचार कर कर रही है। जोमैटो का मैनजमेंट (Zomato Management) एक पैरेंट कंपनी बना सकता है। साथ ही हर कंपनी को संभालने के लिए अलग-अलग सीईओ (CEO) भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved