इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कल अपनी-अपनी शाखाओं से निकलेगा। इंदौर में करीब 400 स्थानों से पथ संचलन निकलेंगे जो सुह साढ़े 7 बजे से शुरू हो जाएंगे। संघ की दृष्टि से इंदौर में चार जिले हैं, जिसमें रामेश्वरम, जगन्नाथ और ब्रदीनाथ जिले का संचलन कल दशहरे पर निकलने जा रहा है। द्वारिका जिला जो शहर के पश्चिम क्षेत्र में आता है का संचलन 9 अक्टूबर को निकलेगा।
बाकी तीनों जिलों के संचलन कल सुबह साढ़े 7बजे से निकला शुरू होंगे। संघ के प्रांजल शुक्ल ने बताया कि इस बार जिला स्तर पर संचलन नहीं निकाले जा रहे हैं। सभी संचलन शाखा स्तर पर निकलेंगे। सभी शाखाओं द्वारा अपने-अपने रूट का चयन कर लिया गया है। इंदौर में करीब 400 स्थानों पर संघ की शाखाएं संचालित होती हैं, जहां से ये संचलन निकलेंगे। इंदौर के साथ-साथ कल ही इंदौर ग्रामीण का संचलन निकलेगा। मुख्य संचलन महू से निकलेगा। बाकी संचलन गांवों में लगने वाली शाखाओं से निकलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved