img-fluid

इस बार एक साथ नहीं अलग-अलग 400 शाखाओं से निकलेंगे पथ संचलन

October 04, 2022

  • कल दशहरे पर आरएसएस निकालेगा पथ संचलन द्वारिका जिले का संचलन 9 अक्टूबर को

इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन कल अपनी-अपनी शाखाओं से निकलेगा। इंदौर में करीब 400 स्थानों से पथ संचलन निकलेंगे जो सुह साढ़े 7 बजे से शुरू हो जाएंगे। संघ की दृष्टि से इंदौर में चार जिले हैं, जिसमें रामेश्वरम, जगन्नाथ और ब्रदीनाथ जिले का संचलन कल दशहरे पर निकलने जा रहा है। द्वारिका जिला जो शहर के पश्चिम क्षेत्र में आता है का संचलन 9 अक्टूबर को निकलेगा।


बाकी तीनों जिलों के संचलन कल सुबह साढ़े 7बजे से निकला शुरू होंगे। संघ के प्रांजल शुक्ल ने बताया कि इस बार जिला स्तर पर संचलन नहीं निकाले जा रहे हैं। सभी संचलन शाखा स्तर पर निकलेंगे। सभी शाखाओं द्वारा अपने-अपने रूट का चयन कर लिया गया है। इंदौर में करीब 400 स्थानों पर संघ की शाखाएं संचालित होती हैं, जहां से ये संचलन निकलेंगे। इंदौर के साथ-साथ कल ही इंदौर ग्रामीण का संचलन निकलेगा। मुख्य संचलन महू से निकलेगा। बाकी संचलन गांवों में लगने वाली शाखाओं से निकलेंगे।

Share:

ठंड हो या आंधी-तूफान, 35 साल से हर रोज तालाब में तैरकर मंदिर जाता है ये भक्त

Tue Oct 4 , 2022
भिंड: कहते हैं कि भक्ति में बहुत शक्ति होती है. इसके प्रमाण भी कई बार देखने को मिलते हैं. भिंड में रहने वाले 65 वर्षीय विवेक कुमार त्रिपाठी ऐसा ही एक प्रमाण हैं. सरोवर के बीचोबीच बने सती माता मंदिर में दीपक जलाने त्रिपाठी हर रोज तैरकर जाते हैं. इस अनोखी भक्ति की शुरूआत उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved