उज्जैन। कल टीकाकरण में मध्यप्रदेश में उज्जैन शहर तीसरे नंबर पर आया राज्य शासन ने उज्जैन जिला प्रशासन को 60 हजार टीके 1 दिन में लगाने का लक्ष्य दिया था लेकिन सब की मेहनत से यह लक्ष्य एक लाख पार पहुँच गया। अगली बार दो लाख का आंकड़ा पार करने की बात कलेक्टर ने कही है।
कल महा टीकाकरण अभियान था और इसमें सुबह से ही बिना रजिस्ट्रेशन के टीके लग रहे थे, इसलिए लोगों ने बड़ी संख्या में टीका लगवाने में रुचि दिखाई। राज्य शासन ने उज्जैन जिला प्रशासन को और कलेक्टर को जिले में 60 हजार वैक्सीन 1 दिन में लगाने का लक्ष्य दिया था, इस को बढ़ाकर जिला प्रशासन ने 75 हजार किया और अच्छी बात यह रही कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई और लक्ष्य एक लाख के पार चला गया। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने कि बताया सबसे पहले हमने जिले में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या दोगुनी की। पूरे जिले में पहले 200 वैक्सीन सेंटर थे जिन्हें बढ़ाकर 400 और आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के साथ पंचायत कर्मियों और नगर निगम के कर्मियों तथा स्वयंसेवी संस्थानों को जोड़ा, जिन्होंने कल टीकाकरण अभियान में घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने का आग्रह किया। इसके परिणाम स्वरूप यह बड़ा लक्ष्य पूरा हुआ है। आगामी दिनों में हम इस लक्ष्य को दो लाख पार पहुँचाने का प्रयास करेंगे और इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved