• img-fluid

    इस बार धनतेरस पर सिर्फ 1 रुपये में खरीदें सोना, जानिए क्या है तरीका

  • October 31, 2021

    नई दिल्ली: इस दिवाली (Diwali 2021) और धनतेरस (Dhanteras 2021) पर आपको सोना खरीदने के लिए हजारों रुपये की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 1 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. इस बार दिवाली पर अपने बजट के हिसाब से गोल्ड खरीद सकते हैं. सोने की कीमत चाहें 50,000 हो या फिर 48,000 लेकिन आप 1 रुपये से सोना खरीदने की शुरुआत कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये सोना खरीद सकते हैं-

    जानिए कहां से खरीद सकते हैं सोना?
    आजकल सभी लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए गोल्ड खरीद सकते हैं. आपको 1 रुपये में भी 1 रुपये में 999.9 शुद्ध सर्टिफाइड गोल्ड मिलेगा.

    अपने फोन से खरीद सकते हैं सोना
    गूगल पे (Google pay) के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनना होगा. यहां आप एक रुपए में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा।


    इस प्लेटफॉर्म पर अगर 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा. गोल्ड को बाय के अलावा सेल, डिलिवरी और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा. जब आपको गोल्ड बेचना होगा तो सेल के बटन पर क्लिक करना होगा. गिफ्ट के लिए गिफ्ट का ऑप्शन चुनना होगा.

    Paytm पर भी खरीद सकते हैं सोना
    आप अपने Paytm के ऑप्शन पर जाएं और PaytmGold के ऑप्शन पर क्लिक करें. फोनपे से गोल्ड खरीदने के लिए Mymoney पर क्लिक करना होगा.

    ये है खरीदने का तरीका

    • Google Pay के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करना होगा.
    • इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनें.
    • यहां आप एक रुपए में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा.
    • अगर आप 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा.
    • गोल्ड को Buy के अलावा sale, डिलीवरी और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा.
    • अगर आपको गोल्ड बेचना हो तो Sale के बटन पर क्लिक करना होगा, वहीं गिफ्ट करने के लिए Gift का ऑप्शन चुनना होगा.

    Share:

    कल से इन Smartphones पर नहीं चलेगा WhatsApp, Apple और Samsung समेत 4 फोन लिस्ट में है शामिल

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्ली: कल यानी कि एक नबम्बर से कुछ स्मार्टफोन्स पर वॉट्सऐप (WhatsApp) काम करना बंद कर देगा. यदि वॉट्सऐप काम करना बंद कर देता है तो यूजर किसी को कोई मैसेज, फोटो या वीडियो नहीं भेज पाएंगे. आपको देख लेना चाहिए कि आपके फोन पर चलेगा या नहीं. कंपनी ने अनाउंस किया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved