• img-fluid

    इस बार स्वदेशी खिलौनों का जलवा रहेगा ‘हुनर हाट’ में : नकवी

  • September 09, 2020

    नई दिल्ली । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों के चलते लगभग 6 महीनों के बाद ‘लोकल से ग्लोबल’ थीम के साथ 9 अक्टूबर 2020 से पुनः शुरू हो रहे ‘ हुनर हाट’ में इस बार स्वदेशी खिलौनों का जलवा रहेगा।

    नकवी ने बताया कि देश के हर क्षेत्र में देशी खिलौनों के उत्पादन की बहुत पुरानी और पुश्तैनी परंपरा रही है, वह लुप्त हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी खिलौनों को प्रोत्साहित करने के आह्वाहन ने भारत के स्वदेशी खिलौना उद्योग में नई जान डाल दी है। उन्होंने कहा कि देश का हर क्षेत्र, लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़, मिटटी के खिलौने बनाने वाले ‘हुनर के उस्तादों’ से भरपूर है। इनके इस शानदार स्वदेशी उत्पादन को बाजार मुहैया कराने के लिए ‘हुनर हाट’ बड़ा प्लेटफार्म देने जा रहा है।

    नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी खिलौनों को प्रोत्साहित करने के आह्वान से भारतीय खिलौना उद्योग फिर से बाजार में अपना वर्चस्व कायम करेगा। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले ‘हुनर हाट’ में 30 प्रतिशत से ज्यादा स्टाल स्वदेशी खिलौनों के कारीगरों के लिए होंगे। अगला ‘हुनर हाट’ प्रयागराज में 9 से 18 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जायेगा। स्वदेशी खिलौनों की आकर्षक पैकेजिंग के लिए भी विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से दस्तकारों-शिल्पकारों की मदद की जाएगी।

    नकवी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 5 लाख से ज्यादा भारतीय दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले ‘हुनर हाट’ के दुर्लभ हस्तनिर्मित स्वदेशी सामान लोगों में काफी लोकप्रिय हुए हैं। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, हुनर के उस्तादों को मौका-मार्किट देने वाला ‘हुनर हाट’ स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पादनों का “प्रामाणिक ब्रांड” बन गया है।

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अभी तक देश के विभिन्न भागों में दो दर्जन से अधिक ‘हुनर हाट’ का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें लाखों दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को रोजगार-रोजगार के अवसर मिले हैं। आने वाले दिनों में ‘हुनर हाट’ का आयोजन जयपुर में 23 अक्टूबर से 1 नवम्बर, चंडीगढ़ में 7 से 15 नवम्बर, इंदौर में 21 से 29 नवम्बर, मुंबई में 22 से 31 दिसंबर, हैदराबाद में 8 से 17 जनवरी 2021, लखनऊ में 23 से 31 जनवरी 2021 , दिल्ली में इंडिया गेट- 13 से 21 फरवरी 2021, रांची में 20 से 28 फरवरी 2021, कोटा में 5 मार्च से 14 मार्च 2021, सूरत व अहमदाबाद में 20 से 27 मार्च 2021 में होगा।

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस बार के ‘हुनर हाट’ का डिजिटल और ऑनलाइन प्रदर्शन भी होगा। साथ ही लोगों को ‘हुनर हाट’ में प्रदर्शित सामान को ऑनलाइन खरीदने की भी सुविधा दी जा रही है। नकवी ने कहा कि पुनः शुरू होने जा रहे ‘हुनर हाट’ से देश के लाखों स्वदेशी विरासत के उस्ताद दस्तकारों, शिल्पकारों में उत्साह और ख़ुशी का माहौल बन गया है।

    Share:

    भारत में कोरोना के अब तक पांच करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई

    Wed Sep 9 , 2020
    नईदिल्ली । भारत में कोरोना विषाणु संक्रमण के अब तक पांच करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से तीन करोड़ जांच 37 दिनों में हुई हैं। जुलाई के पहले सप्ताह के मुकाबले सितंबर के पहले सप्ताह में 4.57 गुना अधिक जांच हो रही हैं। तीन और चार सितंबर को चौबीस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved