• img-fluid

    इस बार अक्टूबर में ही होगा गांधीसागर का फ्लोटिंग फेस्टिवल

  • October 01, 2023

    • 27 से 31 अक्टूबर तक हो सकता है फेस्टिवल

    इन्दौर (Indore)। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के फेस्टिवल की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह से हो रही है। चंदेरी में बोर्ड के महोत्सव का ये पहला साल है, तो गांधीसागर का दूसरा। इस साल गांधीसागर का मुख्य फ्लोटिंग फेस्टिवल 27 से 31 अक्टूबर तक हो सकता है। टेंट सिटी 3 महीने तक लगेगी।

    मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड प्रदेश के कुछ प्रमुख स्थलों पर हर साल फेस्टिवल करवाता है। मांडू और हनुवंतिया इसमें प्रमुख है, जहां पिछले कुछ सालों से लगातार फेस्टिवल आयोजित किए जा रहे है। मध्यप्रदेश को देश में पहचान दिलाने के लिए बोर्ड ने गांधीसागर में भी फेस्टिवल की शुरुआत की है। इस साल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ही फेस्टिवल की शुरुआत की जा रही है। 5 दिन के लिए फ्लोटिंग फेस्टिवल के आयोजन के लिए 27 अक्टूबर तय किया गया है। तीन महीने तक यहां टेंट सिटी लगेगी, जिसमें अलग-अलग गतिविधियां भी पर्यटकों के लिए चलती रहेंगी। पर्यटन विभाग के पास गांधीसागर के रिसोर्ट में 22 कमरे हैं। रिसोर्ट का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम करता है और फेस्टिवल पर्यटन बोर्ड करवाता है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इससे ना केवल पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।


    लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर
    फ्लोटिंग फेस्टिवल में लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज होंगी। शिल्प की जानकारी देने के लिए कई तरह की कार्यशालाएं आयोजित होंगी, साथ ही ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास किए जाएंगे। मांडू, हनुवंतिया, चंदेरी के अलावा इसी साल पर्यटन बोर्ड श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर, छिंदवाड़ा के तमिया और जबलपुर के बरगी डेम में से भी एक जगह इसी तरह के फेस्टिवल का आयोजन कर सकता है।

    देरी से पड़ा था प्रभाव
    गांधीसागर में फेस्टिवल का पहला साल था, जिसके चलते ये फरवरी में शुरू हो पाया था, जबकि इस तरह के फेस्टिवल के लिए उपयुक्त समय नवंबर से फरवरी तक का माना जाता है, इसलिए बोर्ड इस साल के फेस्टिवल को अक्टूबर आखिर से ही करवा रहा है, ताकि फेस्टिवल को बेहतर रिस्पांस मिल सके।

    Share:

    मोदी उमा से नाराज, यह दुष्प्रचार भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा : उमा भारती

    Sun Oct 1 , 2023
    भोपाल। महिला आरक्षण का विरोध कर ओबीसी के लिए अतिरिक्त आरक्षण की मांग कर रही मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज हैं। भाजपा महिला आरक्षण को एक बड़ा मुद्दा बना रही है, वहीं उमा भारती लगातार इसकी खिलाफत कर रही हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। उमा भारती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved