उज्जैन। इस बार कोरोना आक्सीजन की कमी नहीं खांसी और बुखार के साथ आया है। लंबे समय तक खांसी और बुखार है तो कोरोना का टेस्ट कराना आवश्यक है। दिल्ली, इंदौर में बढ़ते हुए कोरोना के मरीजों को देखते हुए कल माकड्रिल की गई थी। इस समय उज्जैन में 5 कोरोना के मरीज आइसोलेट होकर इलाज ले रहे हैं। इनमें तीन महिलाएं हैं, वहीं इंदौर और दिल्ली में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उज्जैन में भी महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से लोग आते हैं, यदि सावधानी नहीं रखी गई तो आने वाले दिनों में यहाँ भी मरीज बढ़ सकते हैं। फिलहाल सरकार कम मरीजों को देखते हुए एडवाइजरी दे रही है कि भीड़ वाले क्षेत्रों में ना जाए और यदि जाना पड़े तो वहाँ मास्क पहने।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved