img-fluid

हैरान करने वाला खुलासा, अब पुरुषों में भी बढऩे लगी स्तन कैंसर की बीमारी

October 18, 2023

ब्रेस्ट कैंसर जागरण अभियान में सरकारी कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने किया

पुरुषों में एस्ट्रोजन हार्मोन्स के कारण होता है ब्रेस्ट कैंसर
इंदौर। प्रदीप मिश्रा
शहर में चलाए जा रहे इस माह 31 दिवसीय स्तन कैंसर (Breast Cancer) सम्बन्धित जनजागरण अभियान (Public Awareness Campaign) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अब महिलाओ के अलावा पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) यानि स्तन कैंसर की बीमारी बढऩे लगी है। अभी तक ब्रेस्ट कैंसर के 100 मरीजों में से सिर्फ 1 मरीज पुरुष ही इस बीमारी का शिकार होता था, मगर अब अकेले इंदौर के कैसर हॉस्पिटल में लगभग 12 पुरुष मरीज अपना इलाज कराने आ रहे हैं। कई इलाज करा चुके हैं।

एमवॉय हॉस्पिटल (MY Hospital) के परिसर में संचालित सरकारी कैन्सर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर रमेश आर्य (Ramesh Arya) ने बताया कि अस्पताल में सालभर में 4000 से ज्यादा मरीज कैंसर का इलाज कराने आते हैं।  इनमें 20 प्रतिशत महिलाएं ब्रेस्ट यानि स्तन कैंसर से पीडि़त होती हैं। इनके अलावा लगभग 12 पुरुष मरीज स्तन कैंसर से पीडि़त होते हैं। इस बात से सहमति जताते हुए आईएमए कैंसर और तंबाकू नियंत्रण समिति के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. दिलीप कुमार आचार्य ने ने कहा कि लगभग दस प्रकार के कैंसर से पीडि़त मरीजों में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर पीडि़त महिला मरीज होती हैं। हर 21 कैंसर महिला मरीज में से 1 महिला ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त होती हैं तो वहीं 100 ब्रेस्ट कैंसर पीडि़त मरीजों में 1 मरीज पुरुष होता है। देश में हर साल स्तन कैंसर के लगभग 1,78,361 नए मरीज सामने आ रहे हैं।


महिलाओ में जो स्ट्रोजन हार्मोन्स पाए जाते हैं,उनकी अधिकता जिन पुरुषों में होती है, उन पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है।
-डॉक्टर रमेश आर्य , अधीक्षक कैंसर अस्पताल एमवायएच इंदौर

इतने प्रकार के होते है कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, स्किन कैंसर, ब्रेन कैंसर, मुंह का कैंसर, लिवर का कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की वजह
माहवारी कम उम्र में शुरू होना ,कोई संतान नहीं होना या देर से गर्भधारण, मोटापा, धूम्रपान ,शराब लंबे समय तक बेहद चिकनाई वाला भोजन करना गर्भ निरोधक और माहवारी बढ़ाने सम्बन्धित टेबलेट का सेवन या फिर इसके अलावा स्तन या डिम्बग्रंथि कैंसर का अनुवांशिक होना, वहीं पुरुषों में स्तन कैंसर होने का प्रमुख कारण महिलाओं में पाए जाने वाले स्ट्रोजन हार्मोन्स की अधिकता जिन पुरुषों में होती है उन में स्तन कैंसर की आशंका ज्यादा होती है।


स्तन कैंसर के लक्षण
स्तन के आकार और साइज़ में बदलाव स्तन या उसके बगल में कोई गांठ, स्तन की त्वचा में परिवर्तन-डिंपल बनना, सिकुडऩ, लडक़पन, लालिमा, दाने निपल की स्थिति में बदलाव, निपल अंदर घुसना या पानी का स्राव।

Share:

हम पर मोदीजी के भरोसे का हाथ, देश आगे बढ़ा है, प्रदेश भी ऊंचाइयां छुएगा : विजयवर्गीय

Wed Oct 18 , 2023
इंदौर (Indore)। नृसिंह वाटिका में कल प्रबुद्धजन सम्मलेन को सम्बोधित कहते हुए विधानसभा 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम पर मोदीजी केे भरोसे का हाथ है… भारत की आन बान शान बढ़ रही है… देश आगे बढ़ा, प्रदेश भी ऊंचाइया छुएगा। नृसिंह वाटिका में प्रबुद्धजन को संबोधित करने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved