इंदौर। इंदौर (Indore) लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर कांग्रेस (Congress) का प्रत्याशी नहीं होने के बाद दूसरे नंबर पर कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चा गरम है। फिलहाल तो बसपा (BSP) के संजय सोलंकी (sanjay solanki) को लगातार हर राउंड में वोट मिल रहे हैं और वे दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। माना जा रहा है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी इंदौर में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है।
इस बार इंदौर लोकसभा सीट पर शंकर लालवानी को मिलकर कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें राष्ट्रीय पार्टी में बसपा के संजय सोलंकी भी शामिल हैं। इसके अलावा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें अभी तक इतने वोट नहीं मिले हैं, जिसको लेकर चर्चा की जा सके। संजय सोलंकी जरूर दूसरे नंबर पर बढ़त बनाए हैं। उन्हें हर राउंड में अच्छे वोट मिल रहे हैं। सोलंकी को राऊ विधानसभा में भी अच्छे वोट मिले हैं तो वे विधानसभा एक में पहले और दूसरे राउंड में 500 वोट का आंकड़ा पार कर चुके थे। वहीं तीसरे नंबर पर अखिल भारतीय परिवार पार्टी के पवन कुमार हैं, जिन्हें अभी तक तीन हजार से अधिक वोट मिल चुके हैं तो चौथे नंबर पर स्वतंत्र उम्मीदवार लविश खंडेलवाल, पांचवें नंबर पर अभय जैन, छठे नंबर कॉमरेड अजीतसिंह हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved