उज्जैन। हर साल सावन-भादो में महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओ की भीड़ (crowd of devotees) लगी रहती है। इस बार दो सावन होने से दस बार बाबा महाकाल (baba mahakal) नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। इन दस सवारियों की व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी के लिए पुलिस ने नया प्लान तैयार किया है। इस बार पुलिस और प्रशासन (police and administration) के साथ बाबा महाकाल की सवारी की व्यवस्था (Ride Arrangement) पुलिस मित्र भी संभालेंगे।
उज्जैन मे इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह सामुदायिक पुलिस का अंग है लेकिन इस अभियान में पुलिस ऐसे लोगों को जोड़ रही है जो विशेष पर पर्वों के साथ ही शनिवार-रविवार को ट्रैफिक पॉइंट पर सेवा दे सकें। अब तक पुलिस ऐसे 350 लोगों को पुलिस मित्र बना चुकी है। पुलिस मित्रों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद बाबा महाकाल की सवारी या किसी और विशेष त्योहार पर पुलिस मित्रों की सहायता ली जाएगी।
पुलिस मित्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए एसपी सचिन शर्मा खुद सभी पुलिस मित्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सभी से चर्चा की। उन्हें बताया कि आगामी समय में वह लोग किस तरह से काम करेंगे। पुलिस मित्रों में कई ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो काफी समय से पुलिस-प्रशासन का सहयोग करते आ रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन पुलिस मित्रों मे युवकों के साथ ही महिलाएं और युवतियां भी शामिल हैं जो पुलिस का सहयोग करने के लिए तत्पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved