नई दिल्ली (New Delhi)। भारत के स्टार स्पिनर (India’s star spinner) आर अश्विन (R Ashwin) क्रिकेट के नियमों (Rules of cricket) को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनकी गिनती उन खिलाड़ियों में होती है जो नियमों को अच्छी तरह से जानते और समझते हैं। मांकडिंग (Mankading) को लेकर हमेशा उनकी चर्चा होती रहती है और कई बार वह नान स्ट्राइकर (Non striker) को इस नियम के तहत आउट कर चुके हैं। हालांकि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक मैच के दौरान उन्हें विपक्षी टीम के गेंदबाज ने क्रीज से बाहर जाने को लेकर चेतावनी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों का मानना था कि अश्विन ने गलत किया लेकिन अश्विन ने अब खुद अपनी प्रतिक्रिया दी है और नियम बताए हैं।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League – TNPL) में उनकी टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच मैच के दौरान यह घटना हुई। यह घटना 15वें ओवर में हुई जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े अश्विन को गेंदबाज ने क्रीज से बाहर जाने के लिए चेतावनी दी। बाएं हाथ के गेंदबाज मोहन प्रसथ अपने रन अप के बीच में ही रुक गए, क्योंकि उन्होंने अश्विन को क्रीज से बाहर जाते देखा। हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि जब गेंदबाज रूका तो अश्विन का बल्ला शुरू में क्रीज के अंदर था और गेंदबाज को रुकता देख अश्विन ने अपने बल्ले को क्रीज के अंदर ही बनाए रखा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, हालांकि अश्विन ने एक एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात पर जोर दिया कि अगर गेंदबाज ने बेल्स गिरा दी होती तो भी उन्हें नॉट आउट माना जाता। अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर्स के मैदान जल्दी छोड़ने से संबंधित नियम 38.3 का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि वे नियम नहीं जानते।” इस नियम के मुताबिक गेंदबाज के एक्शन लेने से पहले अगर नॉन-स्ट्राइक का खिलाड़ी क्रीज छोड़ता है तो उसे आउट किया जा सकता है, जो रन आउट के रूप में जाना जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved