नयी दिल्ली । दिल्ली के खुदरा व्यापारियों (Delhi Retail Traders) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की लॉकडाउन की घोषणा (Declaration of Lockdown) के बाद उनके स्टोर पर Markets’चिंता’ ‘Worried’ वाली खरीदारी (Shopping) देखने को नहींं मिली। हालांकि, पिछले साल की तुलना में उपभोक्ता (Consumers not panic) घबराए हुए नहीं हैं। कारोबारियों ने कहा कि पिछले कुछ दिन के दौरान लोगों ने खाने-पीने का सामान, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उत्पादों की (Traders, food items, processed foods, immunity enhancers Fierce shopping of products) जमकर खरीदारी की है।
हालांकि, इस बार के लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों ने घबराहटपूर्ण खरीदारी नहीं की है, जैसा कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान देखने को मिला था। इस बार ग्राहकों को विश्वास है कि रिटेलर ऑनलाइन ऑर्डर, ऐप के जरिये या फोन के जरिये ऑर्डर मिलने पर भी उनके घर के दरवाजे पर आपूर्ति कर सकेंगे। बिग बाजार के प्रवक्ता ने कहा, ”इस बार पिछले साल की तरह लोग घबराए नहीं है। पिछली बार लोगों को लग रहा था कि वे लॉकडाउन में सामान नहीं खरीद पाएंगे। लेकिन इस बार ग्राहकों को भरोसा है कि उन्हें अपने घर के दरवाजे पर जरूरी सामान मिल जाएगा।”
[rtelpost]
प्रवक्ता ने कहा कि स्टोर में पर्याप्त सामान उपलब्ध होगा। ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर मिलने के बाद उपभोक्ताओं को घर पर आपूर्ति की जाएगी। वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि कोविड के मामले बढ़ने और अंकुशों की वजह से कारोबार प्रभावित होगा। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को सब सामान उपलब्ध होगा।” अग्रवाल ने कहा कि इस बार लोगों ने घबराहट में खरीदारी नहीं की है। उन्हें पता है कि इस बार उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। ”इस बार हमें लॉकडाउन का अंदाजा पहले से था और हमने पर्याप्त स्टॉक का प्रबंध किया हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved