• img-fluid

    इस बार नाग पंचमी पर बन रहा विशेष संयोग, इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्‍मत, होगा लाभ

  • August 06, 2021

    नाग पंचमी (nag panchami) पर इस साल दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। राहु-केतु (Rahu-Ketu) और काल सर्प दोष से जुड़े ये महासंयोग 108 साल बाद बन रहे हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक, नाग पंचमी पर इस बार योग उत्तरा और हस्त नक्षत्र का महासंयोग (great coincidence) बन रहा है। इस दिन काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए परिगणित और शिन नामक नक्षत्र भी लग रहा है। मेष, वृषभ, कर्क और मकर राशि के जातकों को धन लाभ मिलने की संभावना बढ़ेगी। नाग पंचमी इस साल शुक्रवार, 13 अगस्त को मनाई जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि नाग पंचमी पर बन रहे ये दुर्लभ संयोग सभी राशियों पर कैसा असर डालेंगे।

    कर्क
    कर्क राशि (Crab) वालों को नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। कारोबार में लाभ होने की संभावना है। व्यर्थ के विवादों से दूर रहें। शंखपाल नाग की पूजा करने से इस राशि के जातकों को लाभ होगा।

    मेष
    मेष राशि (Aries) के जातकों के लिए धन लाभ के योग बनेंगे। संतान पक्ष की उन्नति होगी। लंबे समय से चली आ रही चिंताओं का हल निकलेगा। इस राशि के जातक नागपंचमी पर अनंत नाग की पूजा करें।

    वृषभ
    आर्थिक स्थिति दुरुस्त होगी। संपत्ति का भी लाभ हो सकता है। नए काम की शुरुआत हो सकती है। वृष राशि (Taurus) के जातक नागपंचमी पर कुलिग नाग की पूजा करें।


    मिथुन
    मिथुन राशि( मिथुन राशि ) के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। घर-परिवार में वाद-विवाद हो सकता है। नाग पंचमी पर इस राशि के जातकों को आपको वासुकि नाग की पूजा करना चाहिए।

    सिंह-
    सिंह राशि के जातक मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। आपके रुके हुए काम बनेंगे। संपत्ति का भी लाभ हो सकता है। इस दिन आपको पद्म नाग की पूजा करनी चाहिए।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों (astrologers), धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    गुस्से में श्योपुर की जनता

    Fri Aug 6 , 2021
    ऊर्जा मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, सिर्फ अफसर और नेताओं से मिले प्रभारी मंत्री कलेक्टर-एसपी को पर फूटा आक्रोश, गाडिय़ों के कांच तोड़े भोपाल/श्योपुर। ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) के जिलों में 500 गांव बाढ़ में डूब गए हैं। जबकि पोहरी, शिवपुरी, श्योपुर एवं अन्य शहरेां मे भी पानी भरा है। श्योपुर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved