• img-fluid

    इस बार सांसद को चुनने के लिए 43 हजार नये मतदाता डाल रहे हैं वोट

  • May 13, 2024

    • 1952 से 2019 तक यह प्रत्याशी रहे मैदान में और इन्हें मिली जीत

    उज्जैन। उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट पर आज शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। 2019 के बाद 2024 में इस लोकसभा सीट से करीब 43 हजार नये मतदाता जुड़े हैं।


    उज्जैन आलोट संसदीय सीट की उज्जैन की सात विधानसभा उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, बडऩगर, नागदा, महिदपुर, तराना, घट्टिया और आलोट विधानसभा क्षेत्र के 17 लाख 98 हजार 734 मतदाता जिसमें 9 लाख 7231 पुरुष, 8 लाख 91 हजार 395 महिलाएँ एवं 78 अन्य वोटर अपने मतदान का उपयोग कर 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस बार उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 9 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इनमें अनिल फिरोजिया भारतीय जनता पार्टी, महेश परमार इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रकाश चौहान बहुजन समाज पार्टी, डॉ. हेमंत परमार भीम सेना, सुरेश बागरी निर्दलीय, अनिल कुमार निर्दलीय, ईश्वरलाल वर्शी निर्दलीय, गंगा मालवीय निर्दलीय, महेश परमार निर्दलीय हैं। 1952 से 2019 तक उज्जैन लोकसभा सीट का इतिहास इस तरह रहा, कौन कब और किस पार्टी से सांसद रहा। 1952 से 1962 राधेलाल व्यास कांग्रेस, 1967 हुकुमचंद कछवाय भारतीय जनसंघ, 1971-1977 हुकुमचंद कछवाय जनता पार्टी, 1980 सत्यनारायण जटिया जनता पार्टी, 1984 सत्यनारायण पंवार इंडियन नेशल कांग्रेस, 1989 से 2009 सत्यनारायण जटिया भारतीय जनता पार्टी, 2009 से 2014 तक प्रेमचंद गुड्डू इंडियन नेशल कांग्रेस, 2014 से 2019 चिंतामणि मालवीय भारतीय जनता पार्टी, 2019 से 2023 अनिल फिरोजिया भारतीय जनता पार्टी।

    Share:

    पहली बार मतदान करने पर मतदाताओं को ऑफरों के लिए भरमार लगी

    Mon May 13 , 2024
    अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते हैं तो उज्जैन के इन प्रतिष्ठानों और होटलों पर मिलेगा डिस्काउंट उज्जैन। आज 13 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान में मतदान करने पर मतदाताओं के लिए उज्जैन के प्रतिष्ठान और होटलों पर ऑफरों की भरमार लग गई है। आज उज्जैन में 13 मई को अपने कर्तव्य को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved