मुंबई। वनडे विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें विश्व कप सेमीफाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इससे पहले 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था। हालांकि, इस विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की।
मेजबान भारत रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम मैच में 160 रन की विशाल जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। रोहित शर्मा की टीम अपने सभी नौ मैच जीतने में सफल रही। वहीं, न्यूजीलैंड को शुरुआती चार मुकाबलों में जीत मिली, लेकिन अगले चार मैच में हार झेलनी पड़ी। आखिरी मैच में जीत हासिल कर इस टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। इसी मैदान पर भारत ने टूर्नामेंट में श्रीलंका पर 302 रन की शानदार जीत दर्ज की थी।
कैसी रहेगी पिच?
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बड़े स्कोर वाले मुकाबलों के लिए जाना जाता है। पिच छोटी सीमा रेखा के साथ बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त है, जिससे आसानी से चौके और छक्के लग सकते हैं। हालांकि, गेंदबाजी के नजरिए से पिच स्पिनरों को थोड़ी मदद करने के लिए जानी जाती है। लेकिन छोटी बाउंड्री स्पिन गेंदबाजों के लिए समस्या हो सकती है। हालांकि, दूसरी पारी में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को जमकर मदद मिलती है। इसी वजह से भारत ने श्रीलंका को 55 रन पर समेट दिया था। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 261 रन है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 14 मैच जीते गए हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 मैच जीते गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में उच्चतम स्कोर 438/4 है, जो दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में मेजबान भारत के खिलाफ बनाया था।
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार, मुंबई में धूप खिली रहेगी और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और 44 फीसदी नमी होने से बारिश का कोई खतरा नहीं है। हालांकि, रात के समय ओस गिरना तय है। ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को अंत के 10-15 ओवरों में परेशानी हो सकती है।
मैच पूरा नहीं हुआ तो क्या होगा?
इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में बारिश या किसी दूसरी वजह से खेल रुकता है तो अंपायर दोनों पारियों में कम से कम 20 ओवर का खेल कराकर डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे। अगर यह भी संभव नहीं हो पाता है तो यह मैच रद्द कर दिया जाएगा और भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत ने सभी मैच जीते हैं और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved