नई दिल्ली। ज्यादातर सभी घरों में आसानी से फिटकरी (alum) मिल जाती है। आमतौर पर लोग फिटकरी का इस्तेमाल पानी साफ करने के लिए करते हैं। भले ही सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी सामान्य लगती है लेकिन इसमें गुणों की भरमार है। सैलून में शेव करवाने के बाद आपके चेहरे पर जो सफेद रंग की टिकिया घिसी जाती है, उसे ही फिटकरी कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि फिटकरी एंटी बैक्टीरियल (alum anti bacterial) गुणों से युक्त होती है जिसके इस्तेमाल से कई फायदे होते हैं। सैलून में प्रयोग से इतर, आयुर्वेद (Ayurveda) में भी फिटकरी के कई फायदे बताए गए हैं। आज हम आपको फिटकरी के पांच खास फायदे बताने जा रहे हैं।
स्किन पर झुर्रियां
आपको बता दें कि फिटकरी हमारी त्वचा के लिए भी बहुत ही फायदेमंद साबित होती है। आप ऐसा समझ सकते हैं कि फिटकरी एक प्रकार के ब्यूटी क्रीम जैसे काम करती है। फिटकरी में एक बेहद अच्छा गुण पाया जाता है, वह त्वचा में कसाव लाती है. इसके साथ ही रूखी, बेजान और लटकी त्वचा को ठीक करने में भी फिटकरी बहुत ही फायदेमंद मानी गई है। फिटकरी के इसी गुण की वजह से कई सारी ब्यूटी क्रीम में भी इसका उपयोग किया जाता है। चेहरे पर फिटकरी लगाने से झुर्रियों (wrinkles ) से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं बल्कि बढ़ती उम्र का प्रभाव भी कम हो जाता है। आप फिटकरी का इस्तेमाल सीधा चेहरे पर घुमाकर करें, इससे चेहरा धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगेगा।
जख्म या घाव पर
अगर आपके शरीर पर लगी किसी चोट, जख्म या घाव (cut or wound) से लगातार खून बह रहा है तो ऐसी स्थिति में फिटकरी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे जख्म को फिटकरी के पानी से धो लें। आपका खून बहना बंद हो जाएगा।
दांत में दर्द
अगर आप दांतो में दर्द (toothache) की समस्या से परेशान हैं तो इसमें भी फिटकरी बहुत कारगर साबित हो सकती है। दांत में दर्द या मुंह की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी के पानी से गार्गल करें। इसे एक नैचुरल माउथ वॉश के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है।
यूरीन इंफेक्शन
यूरीन इफेक्शन (urine infection) की समस्या में भी फिटकरी को बेहतरीन माना जाता है। इसके पानी से हर रोज अपने प्राइवेट एरिया की सावधानीपूर्वक सफाई करें। इससे यूरीन की जगह होने वाले इंफेक्शन से राहत मिल जाएगी।
खांसी या अस्थमा
अगर आप खांसी या अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे हैं तो फिटकरी आपके लिए किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है। विशेषज्ञों का कहना कि फिटकरी के पाउडर को शहद के साथ चाटने से खांसी या अस्थमा की समस्या कम हो सकती है।
(नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के आधार पर पेश की गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इन्हें अपनाने से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved