• img-fluid

    देश में बड़ा अनोखा है महादेव का ये मंदिर, दिन में तीन बार रंग बदलता है शिवलिंग

  • July 20, 2021

    राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर की महिमा दूसरे सभी शिव मंदिरों से बिल्कुल अलग है। मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर चंबल के बीहड़ों के लिए प्रसिद्ध इलाके में स्थित अचलेश्वर(Achaleshwar) महादेव मंदिर को भगवान शंकर (Lord Shankar) के अनूठे शिवलिंग के चलते काफी चर्चा मिल रही है। मान्यता है कि यह देश का इकलौता शिवलिंग है, जो पूरे दिन में खुद से तीन बार रंग बदलता है।

    सुबह के समय इसका रंग लाल होता है तो दोपहर में केसरिया हो जाता है, इसके बाद दिन ढलते-ढलते शिवलिंग (Shivling) का रंग सांवला और रात तक काला होता जाता है। अब तक कोई भी इस रहस्य की वजह नहीं जान सका है, लेकिन आस्था है कि यह शिवजी की कृपा से ही संभव है।

    शिवलिंग का अंतिम सिरा या जड़ लापता



    शिवलिंग एक और अनूठी बात है कि आज तक इसके छोर के बारे में कोई नहीं जान सका है। कहा जाता है कि बहुत पहले यहां एक बार भक्तों ने इसकी गहराई जानने के लिए आसपास गहरी खुदाई की, इसके बावजूद शिवलिंग का अंतिम सिरा या जड़ का पता नहीं चला। ऐसे में श्रद्धालुओं ने इसे शिवजी (Shiva) का चमत्कार मानते हुए खुदाई बंद कर दी। माना जाता है कि काफी प्राचीन यह मंदिर डाकुओं के क्षेत्र में होने के कारण सालों तक लगभग सन्नाटे में रहा और रास्ता भी सुलभ न होने से लोग नहीं पहुंच पाए।

    समय के साथ जब मंदिर की प्रसिद्धि फैली तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे। भगवान अचलेश्वर महादेव के दर्शन मात्र से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं सावन के महीने में यहां बड़ी संख्या में लोग मन्नत मांगने के लिए आते हैं। इस दौरान यहां वृहद मेले का भी आयोजन होता आया है लेकिन महामारी के समय में फिलहाल इस पर रोक है फिर भी सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देखे जा सकते हैं। शिवलिंग के अनूठेपन के चलते इस मंदिर की प्रसिद्धि तेजी से फैलती जा रही है।

    Share:

    नागरिकों की भलाई धार्मिक दबाव के आगे नहीं झुक सकती-सुप्रीम कोर्ट

    Tue Jul 20 , 2021
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को बकरीद के मौके पर व्यवसायी संघ के लिए कोविड प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के केरल सरकार (Kerala govt) के फैसले की खिंचाई की (Pulled up the verdict) । इस दौरान कोर्ट ने सरकार को नागरिकों की भलाई (Citizens well being) पर ध्यान देने के मद्देनजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved