img-fluid

पाकिस्तान की हालत पर इस टीम को आया तरस, कहा- हमें दौरे पर बुलाओ, तीनों मैच हारेंगे

December 20, 2022

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में बेइज्जत कर दिया. इंग्लिश टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले दुनिया की पहली टीम बन गई है. बाबर आजम की टीम की ऐसी कुटाई देख हर कोई पाकिस्तान के मजे ले रहा है. अब आइसलैंड क्रिकेट को पाकिस्तान की इस हालत पर तरस गया और उसने कहा कि वो पाकिस्तान दौरे पर आने को तैयार है. यही नहीं वो 0-3 से सीरीज भी हारने को तैयार हैं.

इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी और उसने तीनों टेस्ट में पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से कूट दिया. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया, जिसके बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है और इस मामले में आइसलैंड क्रिकेट भी पीछे नहीं रहा.


पाकिस्तान से हारने को तैयार आइसलैंड
आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मैसेज, हम पाकिस्तान दौरे पर आकर 0-3 से हारने पर भी खुश हैं. हमें बुरी तरह से पीटा जाएं और आपको बता दें कि हम 7 रन प्रति ओवर की बजाय 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे.

पाकिस्तान के मजे लेता रहा आइसलैंड
इससे पहले आइसलैंड क्रिकेट ने मजे लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान नजारों के लिए एक शानदार जगह है और पर्यटन के लिए इसकी सराहना नहीं की जाती है, मगर ऐसा लगता है कि अंग्रेजों ने कराची से पहले ही फ्लाइट बुक कर ली है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रन से, दूसरे टेस्ट में 26 रन से और तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया था. इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे हैरी ब्रुक्स रहे, जिन्होंने लगातार तीन शतक सहित कुल 468 रन जड़े.

Share:

'केप टू रियो रेस 2023' में भाग लेने भारतीय नौसेनिक पोत आईएनएसवी तारिणी केप टाउन रवाना

Tue Dec 20 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय नौसेनिक पोत (Indian Naval Ship) आईएनएसवी तारिणी (INSV Tarini) ‘केप टू रियो रेस 2023’ में (In ‘Cape to Rio Race 2023’) भाग लेने के लिए (To Participate) केप टाउन रवाना हुआ (Leaves Cape Town) । केप टू रियो रेस का यह 50वां समुद्री नौकायन दौड़ संस्करण केप टाउन से 2 जनवरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved