नई दिल्ली: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में बेइज्जत कर दिया. इंग्लिश टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाले दुनिया की पहली टीम बन गई है. बाबर आजम की टीम की ऐसी कुटाई देख हर कोई पाकिस्तान के मजे ले रहा है. अब आइसलैंड क्रिकेट को पाकिस्तान की इस हालत पर तरस गया और उसने कहा कि वो पाकिस्तान दौरे पर आने को तैयार है. यही नहीं वो 0-3 से सीरीज भी हारने को तैयार हैं.
इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई थी और उसने तीनों टेस्ट में पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से कूट दिया. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत लिया, जिसके बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है और इस मामले में आइसलैंड क्रिकेट भी पीछे नहीं रहा.
Message to @TheRealPCB, we are happy to come and tour Pakistan and lose 3-0, getting chopped up and sugared like marmalade. Just letting you know in the interests of balance. And we will score at 0.7 not 7.0 an over.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) December 19, 2022
Pakistan is a great place for scenery and underappreciated for tourism, but it seems like the English already have a flight booked out of Karachi tonight.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) December 19, 2022
पाकिस्तान से हारने को तैयार आइसलैंड
आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करके लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए मैसेज, हम पाकिस्तान दौरे पर आकर 0-3 से हारने पर भी खुश हैं. हमें बुरी तरह से पीटा जाएं और आपको बता दें कि हम 7 रन प्रति ओवर की बजाय 0.7 रन प्रति ओवर बनाएंगे.
पाकिस्तान के मजे लेता रहा आइसलैंड
इससे पहले आइसलैंड क्रिकेट ने मजे लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान नजारों के लिए एक शानदार जगह है और पर्यटन के लिए इसकी सराहना नहीं की जाती है, मगर ऐसा लगता है कि अंग्रेजों ने कराची से पहले ही फ्लाइट बुक कर ली है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रन से, दूसरे टेस्ट में 26 रन से और तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया था. इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे हैरी ब्रुक्स रहे, जिन्होंने लगातार तीन शतक सहित कुल 468 रन जड़े.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved