img-fluid

इस टीचर को मिली 600 साल की सजा, छात्रों का करती थी यौन शोषण

August 05, 2023

वॉशिंगटन।  शिक्षक का वैश्विक समाज में एक अलग और अनेखा मुकाम है लेकिन कुछ शिक्षक अपनी हरकतों की वजह से इस सम्मानजनक पद को कलंकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अमेरिका (America) के विस्कोजिन प्रांत में एक बुजुर्ग महिला शिक्षिका (Lady Teachers) ने अपने ही स्टूडेंट का यौन शोषण किया। महिला ने एक बार नहीं बल्कि कई बार स्कूल के बेसमेंट में ले जाकर 14 साल के स्टूडेंट को प्रताड़ित किया। कोर्ट ने 74 साल कि महिला को 600 साल कैद की सजा सुना दी।


एनवाई पोस्ट (NY Post) के मुताबिक एनी एन नेल्सन कोच को 14 साल के स्टूडेंट का 25 बार यौन शोषण करने के आरोप में सजा सुनाी गई। वह तोमाह के एक प प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं और 2016 से 2017 के दौरान उन्होंने कई बार स्टूडेंट का यौन शोषण किया। उस वक्त महिला शिक्षिका 67 साल की थीं। खास बात है कि इस मामले की सुनवाई केवल तीन दिन चली। इस दौरान कुल पांच घंटे सुनवाई हुई और कोर्ट ने फैसला सुना दिया।

बता दें कि महिला की कैद 27 अक्टूबर से शुरू होगी। सकाइल्स ने कोर्ट से कहा था कि नेल्सन को तब तक जेल में ही रखा जाए। हालांकि मोनरोए काऊंटी के सर्किट कोर्ट के जज रिचर्ड रेडक्लिफ ने जीपीएस मॉनिटर के भरोसे उन्हें छोड़ दिया है।

Share:

नदी ने तहस-नहस कर दिया हनुमान मंदिर, पर नहीं हुआ बजरंगबली का बाल बांका

Sat Aug 5 , 2023
दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में आफत की बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के सभी ब्लॉक में नदी-नाले उफान पर हैं. इन हालातों के बीच एक अजीबो-गरीब वाकया भी नजर आया है. लोग इसे चमत्कार कह रहे हैं. दरअसल, जबेरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले रोहणी गांव में प्राकृतिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved