नई दिल्ली: डायबिटीज की समस्या आजकल के समय में काफी आम हो चुकी है. दुनियाभर में बहुत से लोग टाइप 2 डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं. यूं तो डायबिटीज के कई लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप टाइप 2 डायबिटीज का पता आसानी से लगा सकते हैं. अगर आप भी रात में बार-बार यूरिन पास करने के लिए उठते हैं तो यह टाइप 2 डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है.
रात में बार-बार पेशाब का आना इस बात की तरफ संकेत करता है कि आपका शरीर एक्स्ट्रा ब्लड शुगर को बाहर निकाल रहा है. टाइप 2 डायबिटीज की समस्या तब होती है जब आपके पैनक्रियाज इंसुलिन का उत्पादन काफी कम मात्रा में करते हैं. इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन होता है जो खून में ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल में रखता है.
शरीर में जब इंसुलिन अपना काम सही से नहीं कर पाता तो ग्लूकोज रक्त कोशिकाओं में इकट्ठा होना शुरू हो जाता है. रक्त कोशिकाओं में ग्लूकोज का अधिक मात्रा में इकट्ठा होना काफी अनहेल्दी माना जाता है और यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (NICE) के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.
रात में सोते समय बार बार पेशाब करने के लिए उठना और भी कई तरह की बीमारियों का संकेत हो सकता है लेकिन हाई ब्लड शुगर का यह मुख्य कारण है.
अगर आपको इस तरह के लक्षण अपने शरीर में नजर आ रहे हैं तो इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना काफी जरूरी होता है. हालांकि डायबिटीज को जड़ से खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन समय पर इसका पता लगने से इसे कंट्रोल जरूर किया जा सकता है. डायबिटीज की समस्या का समय पर इलाज शुरू होने से आप बाकी कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं.
डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों को डॉक्टर अक्सर लाइफस्टाइल में बदलाव करने की सलाह देते हैं. सलाह दी जाती है कि डायबिटीज के मरीजों को रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जरूर करना चाहिए. ध्यान रहे कि आपकी एक भी मील मिस ना हो. साथ ही जिन चीजों में बहुत अधिक मात्रा में शुगर, फैट और नमक होता है, उनसे डायबिटीज के मरीजों को दूर ही रहना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved