नई दिल्ली: Google For India इवेंट के दौरान केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इवेंट के दौरान बहुत सी बड़ी घोषणाएं हुई जैसे कि गूगल ने इस बात का ऐलान किया है कि एक्सिस माय इंडिया के साथ मिलकर आम जनता के लिए हमने एक सुपर ऐप a को तैयार किया है. सुपर ऐप a को लॉग-इन करने के लिए मोबाइल नंबर डालने की जरूरत होगी. ये ऐप गूगल क्लाउड की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों तक सरकारी योजनाओं और अन्य सर्विस के बारे में जानकारी पहुंचाने का काम करेगा.
ऐप की खासियतें
Axis My India और Google द्वारा तैयार किए गए इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप में आपको वॉयस एक्टिवेटेड पर्सनल असिस्टेंट की सुविधा मिलेगी. यही नहीं, इस ऐप के जरिए आप लोगों को आयुष्मान भारत, खेती-बाड़ी, सरकारी योजनाओं और रोजगार समेत कई चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी.
Super app ‘a’ announced.
This digital platform has the power to empower more than a billion people🇮🇳. pic.twitter.com/k7hjW8FCJI— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 20, 2023
उदाहरण के लिए इस ऐप की मदद से इस बात को भी खोजा जा सकेगा कि मेरे आसपास आयुष्मान भारत अस्पताल कौन-कौन से हैं? या खेती-बाड़ी करने वाले किसान इस ऐप से पूछ सकते हैं कि मेरी फसल के लिए MSP कहां मिलेगी या फिर फिर मेरी बेटी की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कीम चाहिए आदि.
ऐप में मिलेगा 13 भाषाओं का सपोर्ट
एक्सिस माय इंडिया और गूगल क्लाउड की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाला ये ऐप यूं ही नहीं खास है. इस ऐप की जो बात सबसे ज्यादा खास है वह यह है कि इस सुपर ऐप को मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट के साथ उतारा गया है. इस ऐप को आम जनता की सुविधा के लिए तैयार किया गया है तो ऐसे में आप लोगों को इस ऐप में 13 अलग-अलग भाषाओं में सपोर्ट मिलेगा, इसका मतलब कि इस ऐप को आप अपनी पसंदीदा भाषा में चला पाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved