नई दिल्ली। अगर आप इन गर्मियों (summer) में पंखे (Fan), फ्रिज (Fridge) या वॉशिंग मशीन (Washing Machine) जैसी कंज्यूमर ड्यूरेबल चीजें खरीदने का मन बना रहे हैं तो इन्हें अगले 5-10 दिन में ही खरीद लें। क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई के मोर्चे पर एक और बुरी खबर आई है। इस महीने के अंत में या अप्रैल के शुरू में कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। कच्चे माल की कीमतों में हुए इजाफे को इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है। यह बात दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कही है।
रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि की कीमतें 5-6 फीसदी (5-6%) तक बढ़ने वाली हैं। पिछले 3 महीने में इस तरह के उत्पादों की कीमतों में यह दूसरी वृद्धि होगी। इससे पहले कंपनियों ने जनवरी के पहले हफ्ते में कई प्रॉडक्ट के दाम 4 से 8 पर्सेंट (4-8%) तक बढ़ाए थे। उसके बाद कुल मिलाकर इस साल में व्हाइट गुड्स के दाम 10-12 फीसदी तक बढ़ जाएंगे। कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों ने अपने रिटेलर्स को इसे लेकर सूचना भी जारी दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है, “पिछले कुछ महीने में कच्चे माल की लागत 11-13 फीसदी बढ चुकी है। कंपनियों ने अब चरणबद्ध तरीके से इस बोझ को ग्राहकों के कंधों पर डालने का फैसला किया है।” कंपनियों का कहना है कि कोरोना संकट से पहले के दौर में जहां कंटेनर का किराया 600 डॉलर लगता था, अब इसके लिए 4000 डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही दूसरा कच्चा माल भी पहले की तुलना में काफी महंगा हो गया है।
जानकारों का मानना है कि इस महीने अभी तक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रॉडक्ट्स की खुदरा बिक्री में कुछ खास इजाफा नहीं दर्ज किया गया है लेकिन अब अप्रैल में कीमतें बढ़ने की आशंका के चलते मार्च के अंत तक इनकी बिक्री के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved