• img-fluid

    बेहद खतरनाक है ईरान का यह आत्मघाती ड्रोन, टारगेट से टकराते ही लाता है तबाही

  • April 29, 2024


    तेहरान. ईरानी (Iran) सेना (army) ने रविवार को आत्मघाती (suicide) हमले करने वाला एक नया ड्रोन (drone) पेश किया जो लक्ष्य से टकराकर विस्फोट (explosion) कर देगा. यूक्रेन (ukraine) के खिलाफ युद्ध में रूस (Russia) इस तरह के ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहा है. सरकारी समाचार एजेसी तस्नीम के अनुसार, नया ईरानी ड्रोन- जिसे अबतक सार्वजनिक रूप से कोई नाम नहीं दिया गया है. रूसी ‘ज़ाला लांसेट’ ड्रोन के समान है, जिसका पहली बार 2020 में निर्माण किया गया था. तस्नीम ने रिपोर्ट में नए ड्रोन का एक वीडियो प्रकाशित किया है.


    ईरान का दावा है कि उसने हाल के वर्षों में ड्रोन के उत्पादन में बड़ी प्रगति की है, और यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण में रूसी सेनाओं द्वारा ईरान-निर्मित ड्रोन का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया है. इजरायल पर ईरानी हवाई हमलों के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने गुरुवार को तेहरान के खिलाफ देश के ड्रोन उत्पादन और निर्यात प्रयासों को लक्षित करते हुए नए प्रतिबंध लगाए. ईरान ने गुस्से में प्रतिबंधों की निंदा की.

    ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा, ‘ये प्रतिबंध हमारी इच्छाशक्ति को प्रभावित नहीं करेंगे। इसके विपरीत… वे केवल हमारी सैन्य इच्छाशक्ति और आत्मनिर्भरता को मजबूत करेंगे.’ कनानी ने कहा कि ईरान के पास देश की रक्षा के लिए खुद को सैन्य हथियारों से लैस करने का वैध अधिकार है, वैसे ही जैसे इजरायल जैसे शत्रुतापूर्ण आक्रमण के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना वैध है.

    इजरायल पर ईरानी हमले दमिश्क में ईरानी दूतावास परिसर पर एक संदिग्ध इजरायली हवाई हमले के बाद हुए, जिसमें इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर के उच्च-रैंकिंग अधिकारी और अन्य लोग मारे गए.

    Share:

    वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स : भारतीय पैरा-निशानेबाजों ने जीते दो स्वर्ण सहित पांच पदक

    Mon Apr 29 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय पैरा-निशानेबाजों (Indian para-shooters) ने रविवार को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया के चांगवोन में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स (World Shooting Para Sports) (डब्ल्यूएसपीएस) विश्व कप में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते। भारतीय पैरा-निशानेबाजों ने 22 अप्रैल को कोरियाई शहर में शुरू हुए और 1 मई तक चलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved