नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी iQoo का नया iQoo Neo 7 Pro स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी के सीईओ ने भारतीय मार्केट के लिए प्रो ब्रांडेड iQoo Neo स्मार्टफोन के लिए एक टीजर पोस्ट किया है। iQoo Neo 7 Pro को iQoo Neo 7 5G के प्रीमियम वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा, जिसे इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया है। इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने अभी तक कथित iQoo Neo 7 Pro फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन (Specification) का खुलासा नहीं किया है।
CEO ने दी नए फोन के भारत लॉन्च की जानकारी
iQoo Neo 7 सीरीज के प्रो मॉडल को जल्द भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी के सीईओ निपुन मार्या ने जानकारी दी है। उन्होंने नए नियो फोन का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है, “पावरिंग सून”। निपुन का यह ट्वीट नियो 7 प्रो की ओर इशारा करता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक नाम की पुष्टि नहीं की है। साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। ट्वीट में कहा गया है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।
बता दें कि कंपनी ने इसी साल अप्रैल में iQoo Neo 7 सीरीज को भारत में पेश किया है। iQoo Neo 7 Pro इस सीरीज का प्रीमियम फोन होने वाला है, जिसे जल्द पेश किया जाएगा। iQoo Neo 7 को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ आता है।
iQoo Neo 7 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved