नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आने वाले समय में अपना एक नया और धांसू फोन Oppo Reno8 लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक्स के जरिए इसकी लॉन्च डेट (Launch Date) से लेकर फीचर्स तक, सबके बारे में पता चला है. आइए इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं..
भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन, Oppo Reno8 को लेकर कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं आई है. Oppo Reno8 के लॉन्च को लेकर टिप्स्टर मुकुल शर्मा (Mukul Sharma) का यह कहना है कि इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जून के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही, यह भी कहा गया है कि इस फोन को पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा और ऐसा मई, 2022 में हो सकता है.
Oppo Reno8 का डिस्प्ले और स्टोरेज
किसी पुरानी लीक के मुताबिक Oppo Reno8 में आपको 6.55-इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,400 x 1,080 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल सकता है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक RAM भी दिया जा सकता है.
Oppo Reno8 के बाकी फीचर्स
Oppo Reno8 एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो/डेप्थ शूटर शामिल हो सकता है. इसमें आपको सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है. एंड्रॉयड 12 पर चलने वाले Oppo Reno8 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, 4,500mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है.
Oppo Reno8 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, इस स्मार्टफोन को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है और इसलिए हम आपको यह सुझाव देना चाहेंगे कि इन खबरों पर पूरी तरह से विश्वास न करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved