नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने कुछ समय पहले एक स्मार्टफोन, iQOO Z5 5G लॉन्च किया था. आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन का एक नया मॉडल लॉन्च किया जा सकता है. जहां आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लीक्स के जरिए इसके फीचर्स के बारे में काफी कुछ पता चला है. आइए iQOO Z5 5G के नए मॉडल के बारे में डिटेल में जानते हैं..
लॉन्च होने जा रहा iQOO Z5
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO आने वाले दिनों में अपने स्मार्टफोन, iQOO Z5 5G का नया मॉडल लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन के बारे में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) के टेक ब्लॉगर @DCS ने जानकारी जारी की है. उनके हिसाब से iQOO Z5 में आपको जम्बो बैटरी के साथ एक कमाल का डिस्प्ले मिल सकता है.
4 दिन तक बिना चार्ज किए सुन सकेंगे गाने
इस स्मार्टफोन की चर्चा इसकी शानदार बैटरी की वजह से की जा रही है. जहां iQOO Z5 के पिछले मॉडल में 5000mAh की बैटरी दी गई थी, इसमें आपको 6000mAh की बैटरी मिल सकती है. आधिकारिक टेस्ट डेटा से मिली जानकारी के अनुसार iQOO Z5 2022 को बिना चार्ज किए आप चार दिन तक उसपर गाने सुन सकते हैं. इतना ही नहीं, इस फोन पर आप 10.4 घंटों तक नॉन-स्टॉप गाने सुन सकते हैं, 18.3 घंटों तक वीडियो देख सकते हैं और आमतौर पर एक दिन तक बिना चार्ज किये फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. 6000mAh की बैटरी के साथ ये फोन 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
iQOO Z5 2022 के बाकी फीचर्स
आइए iQOO Z5 के बाकी फीचर्स के बारे में जानते हैं. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें आपको 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में आपको 6.58-इंच का हाई ब्रश एलसीडी फूल स्क्रीन मिल सकती है.
iQOO Z5 5G के फीचर्स
iQOO Z5 5G, इस फोन के पुराने वर्जन के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं. इस फोन में आपको 6.67-इंच का फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन, 2,400 x 1,080 पिक्सल का रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. कैमरे की बात करें तो iQOO Z5 में आपको 64MP का मेन सेंसर वाला कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको डुअल सिम सेवा, 3.5mm का हेडफोन जैक, 5,000mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved