नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (Foldable Smartphones) भी काफी पसंद किये जा रहे हैं. जहां फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन्स का दबदबा है, वहीं और स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए मोटोरोला (Motorola) भी अपना नया दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, Motorola RAZR 3 लॉन्च करने जा रहा है. आइए इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं..
Samsung को धूल चटाने आ रहा Motorola का फोल्डेबल स्मार्टफोन
जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, Motorola RAZR 3 लॉन्च करने जा रहा है. जहां इस स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है, इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जिनसे इस फोन की डिजाइन के बारे में पता लगता है. यह उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का अनाउन्स्मेन्ट इस साल जुलाई या अगस्त में हो सकता है.
सामने आई Motorola RAZR 3 की तस्वीरें
Motorola RAZR 3 के बारे में वैसे तो ज्यादा इन्फॉर्मेशन सामने नहीं आई है लेकिन कुछ तस्वीरें जरूर देखी गई हैं. सामने आई कुछ फोटोज के हिसाब से मोटोरोला का यह दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन, Samsung Galaxy Z Flip को टक्कर देगा. डिजाइन देखकर ऐसा लग रहा है कि सैमसंग के स्मार्टफोन के मुकाबले मोटोरोला का फोन ज्यादा स्मूद होगा और स्लोपिंग एजेज के साथ आएगा.
Motorola RAZR 3 के फीचर्स
मोटोरोला का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, Motorola RAZR 3 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 (Snapdragon 8 Gen 1) प्रोसेसर पर काम कर सकता है और इसमें आपको 8/12GB RAM और 256/512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है. इसके पिछले हिस्से में एक डुअल रीयर कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हो सकता है और ये फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है. Motorola RAZR 3 के डिस्प्ले की बात करें तो ये फुल एचडी+ रेसोल्यूशन के साथ आ सकता है और इसमें आपको एक फ्लेक्सिबल पैनल दिया जा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved