नई दिल्ली (New Delhi)। टेक कंपनी Asus अपनी Asus ROG Phone 7 सीरीज को लाने की तैयारी में है और इसके संबंध में कई लीक्स भी पिछले दिनों में सामने आ चुके हैं। इस सीरीज में Asus ROG Phone 7, Asus ROG Phone 7 Ultimate और Asus ROG Phone 7D को लॉन्च किया जा सकता है। हालिया अपडेट सीरीज के स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस भी रिवील करता है।
Asus ROG Phone 7 सीरीज की लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इस सीरीज के एक स्मार्टफोन के बारे में बड़ा अपडेट आया है। Asus ROG Phone 7D को बेंचमार्क साइट पर स्पॉट किया गया है। स्मार्टफोन सीरीज के इस मॉडल को मायस्मार्ट प्राइस के अनुसार गीकबेंच पर लिस्टेड देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशंस भी पता चल जाते हैं। मॉडल नम्बर AI_2205D के साथ लिस्टेड इस हैंडसेट में ऑक्टाकोर प्रोसेसर बताया गया है। जिसका कोडनेम kalama है। इसे Snapdragon 8 Gen 2 कहा जा रहा है।
फोन में 16 जीबी रैम सामने आई है। हालांकि इसके और भी वेरिएंट्स लॉन्च के समय देखने को मिल सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला है। इसके बेंचमार्किंग स्कोर बताते हैं कि यह सिंगल कोर टेस्ट में 2012 पॉइंट्स स्कोर करने में कामयाब रहा और मल्टी कोर टेस्ट में 5697 पॉइंट्स स्कोर करने में कामयाब रहा।
पिछले दिनों सामने आए लीक्स के आधार पर ये कहा जा सकता है कि फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 512 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। फोन के लॉन्च के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन संभावना जताई गई है कि सीरीज को कंपनी जुलाई 2023 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। Asus ने भारत में पिछले साल ROG Phone 6 सीरीज को पेश किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved