• img-fluid

    Cheque Bounce होने पर हो सकती है ये सख्ती, नए नियम लागू करने की तैयारी में सरकार

  • October 10, 2022

    नई दिल्ली। आने वाले दिनों में अगर आपका चेक बाउंस (Cheque Bounce) होता है तो आपको कई परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। सरकार ऐसे मामलों से निपटने के लिए नियम (Cheque Bounce Rule) लागू करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, चेक बाउंस के मामलों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) चेक जारी करने वाले के अन्य खातों से पैसा काटने (Withdraw money other accounts) और ऐसे मामलों में नए खाते खोलने पर रोक (Prohibition on opening new accounts) लगाने जैसे कई कदमों पर विचार कर रहा है। चेक बाउंस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने हाल में एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी, जिसमें इस तरह के कई सुझाव प्राप्त हुए हैं।

    क्या है नियम?
    दरअसल, ऐसे मामलों से कानूनी सिस्टम पर भार बढ़ता है। इसलिए कुछ ऐसे सुझाव दिए गए हैं जिनमें कुछ कदम कानूनी प्रक्रिया से पहले उठाने होंगे मसलन चेक जारी करने वाले के खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है तो उसके अन्य खातों से राशि काट लेना। सूत्रों ने बताया कि अन्य सुझावों में चेक बाउंस के मामले को कर्ज चूक की तरह लेना और इसकी जानकारी ऋण सूचना कंपनियों को देना शामिल है जिससे कि व्यक्ति के अंक कम किए जा सके। उन्होंने कहा कि इन सुझावों को स्वीकार करने से पहले कानूनी राय ली जाएगी।


    चेक का भुगतान करना ही होगा
    ये सुझाव अमल में आते हैं, तो भुगतानकर्ता को चेक का भुगतान करने पर मजबूर होना पड़ेगा और मामले को अदालत तक ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे कारोबारी सुगमता बढ़ेगी तथा खाते में पर्याप्त पैसा नहीं होने के बावजूद जानते-बूझते चेक जारी करने के चलन पर भी रोक लगेगी।

    चेक जारी करने वाले के अन्य खाते से राशि स्वत: काटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया और अन्य सुझावों को देखना होगा। चेक बाउंस होने का मामला अदालत में दायर किया जा सकता है और यह एक दंडनीय अपराध है जिसमें चेक की राशि से दोगुना जुर्माना या दो वर्ष तक का कारावास या दोनों सजा हो सकती है।

    उद्योग संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हाल में वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया था कि चेक बाउंस के मामले में बैंक से पैसा निकलने पर कुछ दिन तक अनिवार्य रोक जैसे कदम उठाए जाएं जिससे कि चेक जारी करने वालों को जवाबदेह बनाया जा सके।

    Share:

    MP में बदहाल स्वास्थ्य सेवा! पैर में था फ्रेक्चर, प्लास्टर की जगह गत्ता लगाकर बांध दी पट्टी

    Mon Oct 10 , 2022
    भिंड। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की स्वास्थ्य सेवा इस कदर बदहाल है कि अस्पतालों में मरहम पट्टी तक उपलब्ध नहीं है. ऐसा ही एक मामला भिंड जिले से आया है. यहां हादसे में एक घायल युवक के पैर में फ्रेक्चर था. वह इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो यहां डॉक्टरों ने कच्चा प्लास्टर लगाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved