नई दिल्ली: पिछले साल यानी 2021 में शेयर बाजार ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी बीच कई कंपनी के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के स्टॉक ने पिछले साल करीब 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा दिया है. राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक टाइटन के शेयर पिछले साल 2021 में करीब 62 फीसदी मजबूत हुए. आपको बता दें कि इसके भाव 1551 रुपये से उछलकर 2524.35 रुपये के भाव तक पहुंच गए.
हालांकि, इस साल के पहले कारोबारी दिन 3 जनवरी 2022 को इसके शेयर करीब 0.6 फीसदी कमजोर होकर 2508.30 रुपये के भाव तक लुढ़क गए हैं. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके भाव में आगे भी तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले साल कोरोना रिस्ट्रिक्शंस में ढील के चलते त्योहारों व शादियों के दौरान खरीदारी के चलते इसके शेयरों ने बेहतर रिटर्न दिया. और आगे भी इसके शेयर में इजाफा देखने को मिलेगा.
बिगबुल की शेयर हॉल्डिंग
इस धमाकेदार रिटर्न वाली कंपनी टाइटन में राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala portfolio stock) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की सितंबर 2021 तिमाही में संयुक्त शेयरहोल्डिंग 4.87 फीसदी यानी 4,33,00,970 इक्विटी शेयरों की थी. वहीं, टाइटन कंपनी के शेयर प्राइस देखें तो 30 सितंबर 2021 को यह स्टॉक एनएसई पर 2161.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
लेकिन, 31 दिसंबर 2021 को एनएसई पर यह स्टॉक 2517.55 रुपये पर बंद हुआ था. यानी 3 महीने में टाइटन के शेयर में 355.70 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है. झुनझुनवाला दंपत्ति के पास इसके 4.33 करोड़ शेयर हैं यानी कि टाइटन के भाव में तेजी से उन्हें पिछले साल 4214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
इस कंपनी के शेयर पर एक्स्पर्ट्स बहु बुलिश हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शॉर्ट टर्म में टाइटन की रैली जारी रहने की संभावना है. एक्स्पर्ट्स करेंट लेवल पर भी इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. एक्स्पर्ट्स के अनुसार, टाइटन कंपनी के शेयरों में वर्तमान स्तरों पर भी खरीदारी की जा सकती है. अगले 15 से 25 दिनों में यह शेयर 2700 रुपये का स्तर दिखा सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved