• img-fluid

    बस एक खबर से रॉकेट बनकर उड़ा ये शेयर, होने लगी निवेशकों पर पैसों की बरसात

  • January 03, 2023

    नई दिल्ली: बीएफ इन्वेस्टमेंट (BF Investment) के शेयरों में मंगलवार को एक बार फिर 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. इस हफ्ते के लगातार दूसरे कारोबारी दिन पर कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. इसके शेयरों में बीएसई पर 420.10 रुपये और एनएसई पर 420.60 रुपये पर कारोबार बंद हो गया है. अपर सर्किट लगने का मतलब होता है कि आज इस शेयर में अब और खरीदारी नहीं हो सकती है. पिछले 7 कारोबारी सत्रों में ये शेयर 60 फीसदी ऊपर चढ़ा है.

    कंपनी द्वारा पिछले साल 30 दिसंबर को बाजार को दी गई एक जानकारी के बाद इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. कंपनी ने बीएसई को बताया है कि उसके प्रमोटर शेयरों की डीलिस्टिंग करने जा रहे हैं. डीलिस्टिंग में कंपनी के शेयरों को खुले बाजार से हटा दिया जाता है. सीधे शब्दों में कहें तो ये कंपनी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेयर मार्केट से हट जाएगी. डीलिस्टिंग से पहले कंपनी के प्रमोटर्स को खुले बाजार में शेयरधारकों के पास मौजूद सारे शेयर खरीदने होंगे. यानी इसमें पैसा लगाने वाले निवेशकों को निश्चित तौर पर रिटर्न मिलेगा.


    यही कारण है कि इसके शेयरों में बिक्री शुरू हो गई है ताकि निवेशक इस मौके का फायदा उठाकर अधिक-से-अधिक लाभ ले सकें. बीएफ इन्वेस्टमेंट ने फाइलिंग में बताया था कि अजिंक्य इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी, डीजीएम रियल्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सुंदरम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड एक साथ या अलग-अलग, जिस तरह भी संभव होगा शेयरों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेंगे. ये सभी बीएम इन्वेस्टमेंट के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा हैं.

    अभी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया को मंजूरी मिलेगी या नहीं इस पर बोर्ड की बैठक होना बाकी है. इस बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी देनी है या नहीं यह तय किया जाएगा. अगर प्रस्ताव को अनुमति मिलती है तो रिकॉर्ड डेट भी तय की जाएगी. यह बैठक 4 जनवरी को आयोजित होनी है. बता दें कि बीएफ इन्वेस्टमेंट 2.5 अरब डॉलर के कल्याणी ग्रुप का हिस्सा है. इस कंपनी की स्थापना बीएफ यूटिलिटीज के बिजनेस को बांटकर हुई थी और इन्वेस्टमेंट बिजनेस इधर शिफ्ट कर दिया गया था. यह कंपनी 14 जनवरी 2011 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुई थी.

    Share:

    दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्‍म 'पठान' पर चलेगी कैंची, टलेगी रिलीज?

    Tue Jan 3 , 2023
    मुंबई: स‍िनेमा की दुनिया का ब‍िजनेस उसके दर्शकों पर चलता है और यही वजह है कि जब दर्शक नाराज होते हैं, तो मेकर्स अक्‍सर अपनी ऑड‍ियंस के आगे नतमस्‍तक हो ही जाते हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्‍टारर फिल्‍म ‘पठान’ का इस जोड़ी के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्‍म के ट्रेलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved