• img-fluid

    2021 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला वाला बना ये शेयर, 1 लाख रुपये को बना दिया लगभग 4 करोड़

  • December 30, 2021

    नई दिल्ली। 2021 में कई सारे स्टॉक्स (stocks) ने मल्टीबैगर रिटर्न (multi-begger return) दिया, लेकिन आज जिस स्टॉक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वह स्टॉक इतना ज्यादा बढ़ा है कि यकीन कर पाना मुश्किल है। इस स्टॉक (stock) ने अपने इन्वेस्टर्स (investers)को लगभग 40,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने इतना ज्यादा रिटर्न दिया है कि इसे मल्टीबैगर कहना भी शायद ठीक नहीं होगा। इस स्टॉक का नाम आईऐसईसी हैवी इंजीनियरिंग ल्टड (ISGEC Heavy Engineering Ltd.) है।


    30 दिसंबर 2021, यानी गुरुवार को यह शेयर 603 रुपये 20 पैसे पर बंद हुआ है। आज यह शेयर 2.68 प्रतिशत गिरा है। आज इसने 627.50 का हाई और 601 रुपये का लो (Low) लगाया। यह स्टॉक एक साल पहले 1.55 रुपये का था। इस हिसाब से अगर कैलकुलेशन की जाए तो एक साल की यह बढ़ोतरी 38,848 फीसदी बनती है। इस मुताबिक किसी ने अगर एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज वह 3 करोड़ 88 लाख 48 हजार रुपये (₹3,88,48000) हो गए होते। 10 हजार रुपये भी 38 लाख रुपये बन चुके होते।

    यदि आईऐसईसी (ISGEC) के 52 सप्ताह के उच्चमत स्तर पर नजर डालें तो यह 878.35 रुपये दर्ज किया गया है, जोकि जुलाई 2021 में था। उसके बाद से यह स्टॉक गिरते हुए 603 रुपये पर आ चुका है। यदि उच्चतम स्तर के हिसाब से रिटर्न निकालें तो ये 56,568 प्रतिशत बनता है। आईऐसईसी हैवी इंजीनियरिंग ल्टड (ISGEC Heavy Engineering Ltd.) की मार्केट कैप फिलहाल 4440.45 करोड़ है। कंपनी के 62.43 प्रतिशत शेयर्स इसके प्रोमोटर के पास हैं और 28.59 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशन्स के पास हैं। कुछ बड़े म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) ने भी इस स्टॉक में 6.68 प्रतिशत हिस्सेदारी बनाई हुई है।

    कंपनी की ऑफिसियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी की स्थापना 1933 में हुई थी। तब इसका नाम सरस्वती शुगर सिंडिकेट (Saraswati Sugar Syndicate) था. इसका हेडक्वार्टर नोएडा में है। बता दे कि आईऐसईसी हैवी इंजीनियरिंग ल्टड (ISGEC Heavy Engineering Ltd.) एक मल्टी प्रॉडक्ट, मल्टी लोकेशन पब्लिक कंपनी है। यह पिछले 88 वर्षों से दुनियाभर के ग्राहकों को इंजीनियरिंग सोल्यूशन्स प्रदान कर रही है. यह कंपनी ET 500 लिस्टिंग में 252वें और फॉर्च्यून इंडिया 500 लिस्टिंग में 253वें स्थान पर हैं। कंपनी दावा करती है कि अपने हर काम को उत्कृष्टता (Excellence) के साथ पूरा करती है और दुनियाभर के 91 देशों में उसके ग्राहक हैं।

    Share:

    मुंबई में बरस रहा है कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 3600 से ज्यादा नए केस

    Thu Dec 30 , 2021
    मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (Mumbai Coronavirus Update) के 3,671 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले दिन से 46 फीसदी ज्यादा हैं।दर्ज कराये गए मामलो में से 371 लोग ठीक हुए हैं। फिलहाल मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 11, 360 है। मुंबई में आए 3671 मामलों में से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved