• img-fluid

    कोरोना मुक्त होने की कगार पर पहुंचा ये राज्य, पिछले 24 घंटों में मौत का आंकड़ा रहा 0

  • January 25, 2021


    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के कुल 73 नए मरीज मिले हैं. वहीं इस महामारी से उबरने के बाद कुल 73 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. हालांकि, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक भी लोगों की मौत की सूचना नहीं मिली है.

    24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं
    नए मामलों में 31 मामले जम्मू खंड से और 42 मामले कश्मीर से हैं. वहीं जम्मू के 5 जिले कोरोना मुक्त होने की कगार पर आ गए हैं. यहां बीते कुछ दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. वहीं डोडा, राजौरी, कठुआ, किश्तवाड़ और रियासी में कोरोना के रोजाना मिलने वाले केसों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य के अन्य 15 जिलों की स्थिति में भी सुधार हो रहा है.



    अब तक 1 लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित
    आंकड़ों पर गौर करें तो जम्मू-कश्मीर में अब तक 1,24,019 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1,20,987 लोग इलाज के बाद कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं जबकि 1,929 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें कश्मीर डिवीजन से 1,209 मौतें हुई हैं. जबकि प्रदेश में वर्तमान में 1098 मामले सक्रिय हैं और इनमें लगातार गिरावट आ रही है.

    Share:

    5000 पाउंड का नया नोट, आसमान छूती महंगाई के बीच सीरिया ने किया जारी

    Mon Jan 25 , 2021
    दमिश्क । आसमान छूती महंगाई और बदहाल होती आर्थिक स्थिति के बीच सीरिया ने रविवार को पांच हजार सीरियाई पाउंड का नया नोट जारी किया। इसे सीरियाई लीरा भी कहा जाता है। यह अब सीरिया में चलन में सबसे बड़ा नोट हो गया है। सीरिया के केंद्रीय बैंक ने नए नोट के बारे में कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved