• img-fluid

    देश के इस राज्य में है GOLD का सबसे बड़ा भंडार, जानिए बाकी राज्यों का हाल

  • August 08, 2021

    डेस्क: शायद आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन देश का सबसे बड़ा सोने का भंडार बिहार (Bihar) में है. इसके अलावा कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और झारखंड में भी सोने के भंडार हैं. बिहार में देश का करीब 42 फीसदी सोने का भंडार है. हालांकि यहां सोने के खनन का काम उस स्तर पर नहीं हो पाया है जैसा कि देश के बाकी राज्यों में हुआ है.

    बिहार में सोने का सबसे बड़ा भंडार (Gold Deposit In Bihar) है. देश के किसी भी राज्य में इतना बड़ा सोने का भंडार नहीं है. हालांकि फिर भी बिहार की गिनती देश के गरीब राज्यों में होती है. गया, राजगीर और जमुई में सोने के भंडार हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि नेशनल मिनरल इंवेटरी डेटा के अनुसार, देश में 501.83 मिलियन टन सोने का भंडार (Gold Ore) है. बिहार और कर्नाटक में सोने के बड़े भंडार है.

    केंद्र सरकार के मुताबिक, देश का 42.21 फीसदी सोने का भंडार अकेले बिहार में है. बिहार में 222.8 मिलियन टन सोने का भंडार है. सोने के भंडार के मामले में बिहार के बाद दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक (Gold Deposit In Karnataka) है. यहां 103 मिलियन टन सोने का भंडार है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल (Gold Ore In West Bengal) में 3 फीसदी, आंध्र प्रदेश 3 प्रतिशत और झारखंड में 2 फीसदी सोने का भंडार है.

    Share:

    महाराष्‍ट्र में थम नहीं रहा आपदाओं का दौर, Landslide के कारण जमींदोज हुए 6 घर

    Sun Aug 8 , 2021
    मुंबई: महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में आपदाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र के कलवा पूर्व क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके में हुए भूस्खलन (Landslide) के कारण मां काली चॉल (Ma Kali Chawl) के कम से कम 6 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह लैंडस्‍लाइड शनिवार (7 अगस्त, 2021) की शाम को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved