कराची: इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 साल तक अपना जलवा बिखेरने वाले पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद हाफिज ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. मोहम्मद हाफिज अब पाकिस्तान के लिए हरी जर्सी में क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे.
मोहम्मद हाफिज ने टेस्ट क्रिकेट से तो दिसंबर 2018 में ही संन्यास ले लिया था. वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे फॉर्मेट में उनका सेलेक्शन होना बंद हो गया था. मोहम्मद हाफिज ने हालांकि टी20 इंटरनेशनल में क्रिकेट खेलना जारी रखा. मोहम्मद हाफिज ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए आखिरी ग्लोबल टूर्नामेंट खेला था.
अचानक संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया
‘प्रोफेसर’ के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया. मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 41 साल के मोहम्मद हफीज़ ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जबकि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ. हालांकि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे और दुनियाभर की टी20 लीग्स का हिस्सा बनेंगे.
इंटरनेशनल करियर में किया धमाका
41 वर्षीय मोहम्मद हफीज ने अपना डेब्यू वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में खेला था. बांग्लादेश के खिलाफ 2003 में ही उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच भी खेला. 18 साल के क्रिकेट करियर में हफीज ने पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के लिए 105 टेस्ट परियों में 3652 रन बनाए.
मोहम्मद हफीज ने 218 वनडे मैचों में 6614 रन बनाए. 2006 में टी20 डेब्यू करने वाले मोहम्मद हफीज ने टी20 वर्ल्डकप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था. उन्होंने 119 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2514 रन बनाए और 61 विकेट्स भी हासिल किए.
मोहम्मद हफीज के नाम बड़ा रिकॉर्ड
मोहम्मद हफीज ने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी 20 खेले. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 12,780 रन बनाए. उन्हें अपने 18 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी (43), वसीम अकरम (39) और इंजमाम उल हक (33) के बाद हफीज का नाम आता है. इसके अलावा, हफीज ने इमरान खान, इंजमाम और वकार युनूस के साथ संयुक्त रूप से 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीता है.
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सुपर लीग (PCB) के आगामी टूर्नामेंट के लिए लाहौर कलंदर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने वाले 41 वर्षीय हफीज विश्व भर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. हफीज ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और उनका करियर लगभग दो दशक तक चला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved