नई दिल्ली। ICC T20 World Cup 2021 से बाहर होने के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है।
रोहित बने टी-20 फॉर्मेट के कप्तान
भारतीय टी-20 टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले से ही सबसे बड़े दावेदार बताए जा रहे थे। साल 2022 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आयोजित होगा, ‘हिटमैन’ (Hitman) से उम्मीद है कि वो अपने तजुर्बे का इस्तेमाल करते हुए भारत को 15 साल बाद चैंपियन बनाएंगे।
राहुल ने पंत को दिया झटका!
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वो भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान बनाए जाएंगे, ताकि वो फ्यूचर कैप्टन के तौर पर तैयार किए जाएं, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें तगड़ा झटका देते हुए केएल राहुल (KL Rahul) को उपकप्तान बना दिया।
पंत को करना होगा इंतजार?
केएल राहुल (KL Rahul) के उपकप्तान बनाए जाने पर ये साफ हो गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अब टीम इंडिया की जिम्मेदारी मिलने में वक्त लग सकता है, क्योंकि 29 साल के केएल राहुल को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद 4-5 साल के लिए कैप्टनसी सौंपी जा सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविंचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
भारत vs न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल
17 नवंबर: पहला टी20 इंटरनेशनल (जयपुर)
19 नवंबर: दूसरा टी20 इंटरनेशनल (रांची)
21 नवंबर: तीसरा टी20 इंटरनेशनल (कोलकाता)
25 से 29 नवंबर: पहला टेस्ट (कानपुर)
3 से 7 दिसंबर: दूसरा टेस्ट (मुंबई)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved