img-fluid

डोपिंग टेस्ट में फेल हुआ ये स्टार क्रिकेटर, सभी फॉर्मेट से किया गया बैन, मचा हड़कंप

August 16, 2024

नई दिल्ली: क्रिकेट जगत (cricket world) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. डोपिंग रोधी उल्लंघन (Anti-doping violations) के कारण एक स्टार क्रिकेटर को बैन कर दिया गया है. इस खिलाड़ी का नाम निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) है. निरोशन डिकवेला को लंका प्रीमियर लीग 2024 (एलपीएल) के दौरान कथित डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों के मुताबिक, जांच जारी रहने तक विकेटकीपर-बल्लेबाज पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाया जा सकता है. उनकी सजा की सीमा के बारे में औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निरोशन डिकवेला घरेलू टी20 लीग के दौरान एक दवा के डोपिंग रोधी परीक्षण में फेल हो गए थे. डिकवेला टूर्नामेंट में गॉल मार्वल्स के कप्तान थे. उन्होंने इस लीग की 10 पारियों में 153.33 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 184 रन बनाए थे. उनकी टीम टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन जाफना किंग्स से बुरी हार का सामना करना पड़ा था. डिकवेला ने फाइनल में आठ गेंदों पर सिर्फ पांच रन बना थे.


ये पहला मौका नहीं है, निरोशन डिकवेला इससे पहले भी विवादों में फंस चुके हैं. 2021 में इंग्लैंड में बायो-बबल उल्लंघन के कारण उन्हें दानुष्का गुनाथिलका और कुसल मेंडिस के साथ एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद वह लंबे समय के लिए टीम से बाहर थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2023 की शुरुआत में और अपना आखिरी वाइट बॉल इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था.

निरोशन डिकवेला ने श्रीलंका के लिए अभी तक 54 टेस्ट, 55 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 30.97 की औसत से 2757 रन बनाए हैं, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वनडे में वह 31.45 की औसत से 1604 रन बना चुके हैं. टी20 में भी उनके नाम 480 रन दर्ज हैं. बता दें, श्रीलंका क्रिकेट के लिए पिछले कुछ दिन कुछ खास नहीं रहे हैं. इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के तीन आरोप लगाए थे. श्री जयविक्रमा के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का समय है.

Share:

16 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Fri Aug 16 , 2024
1. ISRO SSLV-D3 Launch: इसरो की बड़ी सफलता, देश को मिला नया ऑपरेशनल रॉकेट ISRO ने 16 अगस्त 2024 की सुबह सुबह 9:17 बजे श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन स्पेस सेंटर से SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग की. इस रॉकेट के अंदर नया अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट (Earth Observation Satellite) EOS-8 लॉन्च किया गया. इसके अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved