• img-fluid

    अगले ओलंपिक से हट सकता है ये खेल, टोक्यो में भारत को इस गेम में मिल चुका है मेडल

  • August 08, 2021

    टोक्यो: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) को किसी खेल को ओलंपिक प्रोग्राम से हटाने के लिए ज्यादा अधिकार दिए गए हैं. ऐसे में जिन खेलों में नियमों का ज्यादा उल्लंघन होगा उसे 2021 के पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से हटाया जा सकता है.

    वोटिंग के जरिए IOC को मिले अधिकार : इस मसले को लेकर वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) और बॉक्सिंग (Boxing) के टॉप अधिकारियों के साथ लंबे समय से जुड़े मुद्दों को देखते हुए आईओसी (IOC) के सदस्यों ने मतदान करके खेलों की सर्वोच्च संस्था को यह अधिकार दिए गए हैं.

    नियम तोड़ने पर मिलेगी सजा : अब अगर कोई खेल आईओसी (IOC) के कार्यकारी बोर्ड के फैसलों का पालन नहीं करता है या ऐसे काम करता है जिससे ओलंपिक आंदोलन की छवि धूमिल होती हो तो आईओसी उसे ओलंपिक कार्यक्रम (Olympics Programme) से हटा सकती है.


    पेरिस से हटेगा वेटलिफ्टिंग? : वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) को लंबे समय से चले आ रहे डोपिंग (Doping) मसलों और संचालन संबंधी मामलों के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से हटाया जा सकता है. टोक्यो गेम्स की बॉक्सिंग (Boxing) को 2019 में ही अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के कंट्रोल से हटा दिया गया था.

    वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला है सिल्वर : भारत की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता है, अगर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) कोई कड़ा फैसला लेती है, तो ऐसे में भारत सहित कई देशों के खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी छा जाएगी. इसके अलावा लवलीना बोरगोहेन को बॉक्सिंग में मेडल मिला है.

    Share:

    सुब्बा रेड्डी दूसरे कार्यकाल के लिए टीटीडी के अध्यक्ष नियुक्त

    Sun Aug 8 , 2021
    तिरुपति। आंध्र प्रदेश सरकार (AP govt.) ने रविवार को पूर्व सांसद और वाईएसआरसीपी नेता वाई.वी. सुब्बा रेड्डी (Subba Reddy) को दूसरे कार्यकाल (Second term) के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के अध्यक्ष (Chairman) के रूप में नियुक्त किया गया है। सुब्बा रेड्डी को पहली बार जून 2019 में टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved