• img-fluid

    Apple का ये खास प्रोडक्‍ट 20 साल बाद अब हो रहा है बंद, हर कोई हो चुका है इसका फैन

  • May 11, 2022


    मुंबई: Apple के प्रोडक्ट्स सभी को पसंद आते हैं, और अब कंपनी ने अपने 20 साल पहले आए म्यूज़िक स्ट्रीमिंग डिवाइस iPod को बंद करने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि iPod 20 साल पहले पेश किया गया था और ये खास बात ये है कि ये उस समय म्यूज़िक लवर्स के लिए पसंदीदा स्ट्रीमिंग म्यूज़िक गैजेट बन गया. न्यूज़रूम वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का लेटेस्ट एडिशन, आईपॉड टच, अब सप्लाई खत्म होने तक ही उपलब्ध रहेगा.

    आईफोन मेकर्स ने घोषणा की है कि वह आईपॉड टच को बंद कर देगा, जो प्रोडक्ट लाइन के आखिरी अवशेष है जो पहली बार 23 अक्टूबर, 2001 को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. 21 सालों में, Apple ने iPod के कई एडिशन लॉन्च किए, लेकिन प्रोडक्ट को धीरे-धीरे इसके दूसरे प्रोडक्ट, खासतौर से iPhone ने पीछे कर दिया.


    कंपनी ने आइपॉड क्लासिक बनाना बंद कर दिया. आईफोन क्लासिक एक क्लिक व्हील वाला एडिशन था और इसमें एक छोटी स्क्रीन मिलती थी जो 2014 में ओरिजन एडिशन के जैसी थी, और, 2017 में, Apple ने अपने सबसे छोटे म्यूजिक प्लेयर, iPod नैनो और iPod Shuffle बनाना बंद कर दिया.

    2001 में हुई थी शुरुआत
    पॉपुलर एमपी3 प्लेयर ने 2001 में शुरुआत की और इसकी क्षमता 1,000-ट्रैक की है. Apple की स्ट्रीमिंग सर्विस, Apple Music के पास अब 90 मिलियन से ज़्यादा गाने उपलब्ध हैं. टोनी फडेल ने इसे डिजाइन किया, जिन्होंने बाद में आईफोन का आविष्कार किया था.

    फिलहाल, Apple iPod Touch एकमात्र उपलब्ध मॉडल है, और भारत में इसकी कीमत 19,600 रुपये है. ये मॉडल छह कलर में आता है- स्पेस ग्रे, सिल्वर, पिंक, ब्लू, गोल्ड और प्रोडक्ट रेड, जिसकी स्टोरेज क्षमता 32GB, 128GB और 256GB है.

    Share:

    Lock Upp जीतने के बाद पहली बार LIVE आए मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा का किया जिक्र

    Wed May 11 , 2022
    मुंबई: मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock Upp) जीत लिया है. विनर बनने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर मुनव्वर का जलवा कायम है. सक्सेस पार्टी के बाद मुनव्वर को जैसे ही थोड़ा सा मौका मिला तो वह फैंस से मिलने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved