मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss 18) के हर सीजन के साथ ही सलमान खान (Salman Khan) के इस शो को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। जैसे-जैसे शो का प्रीमियर नजदीक आ रहा है, कंटेस्टेंट की संभावित सूची और भी ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प होती जा रही है।
बिग बॉस 18 का प्रीमियर अक्टूबर 2024 में होने की खबरें आ रही हैं। अब तक इस शो का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने के लिए एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है।
बतौर बाल कलाकार की थी फिल्मों में एंट्री
पद्मिनी कोल्हापुरे ने साल 1974 में एक बाल कलाकार के रूप में अपना सफर शुरू किया था। वो ऋषि कपूर, अनिल कपूर, राजेश खन्ना जैसे कई दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने ‘वो सात दिन’, ‘प्रेम रोग’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘इंसाफ का तराजू’, ‘हम हैं लाजवाब’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी कई फिल्में की हैं।
इन कंटेस्टेंट का नाम भी आया सामने
पद्मिनी कोल्हापुरे के अलावा, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी, करम राजपाल, चाहत पांडे, अनिनाश मिश्रा, ईशा कोपिकर, धीरज कपूर, निया शर्मा, कनिका मान, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्टसर्ट, रित्विक धनजानी और समीरा रेड्डी के नाम को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved